एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

जौनपुर : अब प्राथमिक विद्यालयों का काया कल्प कराने पर डीएम का जोर

0 comments
जौनपुर : अब प्राथमिक विद्यालयों का काया कल्प कराने पर डीएम का जोर

जौनपुर । कलेक्टोरेट स्थित सभागार में  जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में कायाकल्प के सम्बन्ध में बैठक  हुई।
बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों तथा खण्ड शिक्षाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि 30 नवम्बर तक प्रत्येक ब्लाक के 10-10 स्कूलों का कायाकल्प के माध्यम से कार्य करायें।
इसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालयों की रंगाई-पुताई, कमरों में टायल, शौंचालय, हैण्डवास बेसिन, बाउण्ड्रीवाल, ग्रीनबोर्ड का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि जिस स्कूल का कार्य पूर्ण हो जाये उसका उद्घाटन जनप्रतिनिधियों से करायें, जिसमें गांव के लोगों को भी शामिल करें।  30 नवम्बर के बाद गांव के लोगों की कमेटी बनाकर रैंकिंग कराई जायेगी, प्रथम रैंक प्राप्त स्कूल को रू0 दस हजार, द्वितीय को पांच हजार तथा तृतीय को तीन हजार रूपये का पुरस्कार दिया जायेगा।  सात स्कूलों को रूपये एक हजार का सान्त्वना पुरस्कार दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने  कहा कि बेसिक शिक्षा अधिकारी स्कूलों में कराये जा रहे कार्यों की मानीटरिंग करेगे तथा प्रतिदिन रिपोर्ट देगे। जनपद में कुल कितने विद्यालय है, कितने विद्यालयों में कार्य पूर्ण हैं, कितने विद्यालय में कार्य चल रहा है तथा कितने विद्यालयों में कार्य प्रारम्भ नही हुआ है। इसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी जिलाधिकारी को उपलब्ध करायेगे।
बैठक में जिला विकास अधिकारी दयाराम, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद सिंह, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।