सोनभद्र : प्रथम चरण के मतदान के बाद मतदेय स्थलों से वापस होने वाली पो¨लग पार्टियों के मतदान पेटी को जमा कराने के लिए नगवां के लिए निर्धारित बीआरसी सेंटर परिसर के आस-पास पर्याप्त रोशनी के इंतेजामात किए जाए। मतदान कार्मिकों की सहुलियत को ध्यान में रखा जाए और कोशिश किया जाए कि मतदान कराकर वापस होने वाले मतदान कार्मिकों से निर्धारित मतपेटिकाएं तत्परता के साथ जमा कराते हुए स्ट्रांग रूम में सुरक्षित तरीके से रखी जाए। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने प्रथम चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को विकास खंड नगवां के ग्राम प्रधान पदों के 52 व ग्राम पंचायत सदस्य के 604 पदों के लिए 98 मतदान स्थलों की 61 मतदान केंद्रों की पार्टियों को बीआरसी सेंटर परिसर से रवाना कराते हुए कहीं। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद परियोजना निदेशक एनएन मिश्रा, तहसीलदार योगेंद्र ¨सह, सहायक निदेशक रेशम आरएल मौर्या को दिया। श्री प्रियदर्शी ने मौके पर मौजूद एआरटीओ को निर्देशित किया कि वह पो¨लग पार्टियों को भेजने के बाद जो रिजर्व के रूप में वाहन बचे हैं, उनकी उपलब्धता बनाई रखी जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक रामलाल वर्मा ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और सुरक्षा कर्मियों को पूरी तत्परता के साथ मुस्तैद रहकर मतदान सम्पन्न कराने की हिदायत दी।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...