एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने की जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात, मांगा समर्थन रखी अपनी बात : साथ ही देखें मांग पत्र ।

1 comments

मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने की जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात, मांगा समर्थन रखी अपनी बात

आज दिनांक 15 जनवरी दिन शुक्रवार को प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र गोस्वामी जी देर शाम जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात करने त्यागी जी के आवास पर पहुँचे।

      श्री गोस्वामी जी ने जूनियर शिक्षक संघ महामंत्री श्री त्यागी से अपील की कि आगामी 1 फरवरी को होने वाले धरने मे जूनियर शिक्षक संघ एवं जूनियर शिक्षक धरने मे कर्मचारियों कोे उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें तथा कर्मचारियों की हक की लड़ाई मे शिक्षक सहयोग करें क्योंकि हम भी शिक्षक पाल्य है आपके ही वशंज है हमारा हक हमे नही मिल सका जो एक शिक्षक पाल्य को मिलना चाहिए था। पूर्व में मृतक आश्रित शिक्षक पाल्य को शिक्षक पद दिया जाता था परंतु तत्काल की व्यवस्था मे मृतक आश्रित शिक्षक पाल्य की कोई भी योग्यता हो बनाया जाएगा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ये कहाँ का नियम है और जूनियर शिक्षक संघ के माँग पत्र मे हमारी माँग को प्रमुखता से रखें। जिस पर श्री त्यागी जी ने आश्वासन दिया कि मै शिक्षकों से कल ही अपील करूँगा कि कर्मचारियों को धरने मे उपस्थित होने हेतु प्रेरित करें एवं हरसंभव सहयोग करें। क्योंकि ये भी हमारे शिक्षक भाइयों के पुत्र है जिनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। योग्यताओ का हनन हुआ है और लगातार प्रतिभाओं का दमन किया जा रहा है। और जंतर मंतर के धरने के बाद आप लोगों की माँग को माँग पत्र मे तीसरे नंबर पर स्थान देंगे तत्काल मे माँग पत्र मे संशोधन संभव नहीं है क्योंकि रिमाईन्डर भेजे जा चुके हैं। पर जंतर मंतर के बाद तुरंत बदलाव किया जाएगा।

      मृतक आश्रित कर्मचारी संघ के प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश अध्यक्ष श्री गोस्वामी जी के अलावा संगठन प्रचार मंत्री श्री सुरेश चंद्र जी, हरदोई जिला अध्यक्ष श्री संदीप सिंह, जिला मंत्री श्री कुशल अवस्थी, जिला संरक्षक श्री पूर्णेश जी, जिला संयुक्त मंत्री श्री शिवाकान्त जी उपस्थित रहे ।

बेसिक शिक्षा मंत्री जी का सकारात्मक रूख 

आज दिनांक 10 जनवरी को मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के  पदाधिकारियों ने डायरेक्टर साहब के रूखे रवैए एवं असफल वार्ता के उपरांत पुनः बेसिक शिक्षा मंत्री श्री अहमद हसन जी से मुलाकात की जिस पर मंत्री जी ने बताया कि पिछली मुलाकात मे संगठन द्वारा दिए गए माँग पत्र पर डायरेक्टर साहब से समीक्षा आख्या मागी गई है ! समीक्षा आख्या मिलने दीजिए आप लोगों के प्रकरण को मै खुद गंभीरता से ले रहा हूँ विभागीय अधिकारियों से राय ली जा रही है सचिवालय मे गहन मंथन जारी है रिपोर्ट मिलते ही आप लोगों को सूचित किया जाएगा कुछ समय का इंतजार करे रास्ता जरूर निकाला जाएगा ! 

     प्रतिनिधि मंडल मे प्रदेश अध्यक्ष श्री धीरेन्द्र गोस्वामी, प्रदेश महामंत्री श्री जुबैर अहमद, बनारस मंडल प्रभारी श्री साजिद जी के अलावा सुरेश चंद्र, सफीर मलिक, शामिल रहे ।
     
                      विनोद कुमार यादव
                     संगठन प्रदेश प्रवक्ता

1 टिप्पणी:

  1. 📌 मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ ने की जूनियर शिक्षक संघ के महामंत्री मा० योगेश त्यागी जी से मुलाकात, मांगा समर्थन रखी अपनी बात : साथ ही देखें मांग पत्र ।
    👉 READ MORE 👇👆http://www.basicshiksha.net/2016/01/blog-post_429.html

    जवाब देंहटाएं

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।