एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : शिक्षकों की हुंकार, सुनाई सच्चाई, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर

0 comments

महराजगंज : शिक्षकों की हुंकार, सुनाई सच्चाई, उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर

महराजगंज: उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगंज शिक्षकों की समस्याओं को लेकर आंदोलन की राह पर है। रविवार को शिक्षकों ने हक के लिए हुंकार भरी, शासन प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की। जमकर अपनी भड़ास निकाली और खरी खरी सुनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ महराजगज के कार्य समिति, संयुक्त कार्य समिति की बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष हाजी मुहम्मद ने कहा कि संघ शिक्षकों की समस्याओं के लिए संघर्षरत है। बार बार मांगों को अधिकारियों के संज्ञान में लाने के बाद भी अधिकारी गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं। लिहाजा धरना प्रदर्शन के लिए संगठन बाध्य है। इसी क्रम में प्रदेशीय संगठन के निर्देश पर तीन फरवरी को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दस बजे से धरना दिया जायेगा। जिसमें सभी शिक्षक संयोगी अवकाश लेकर पहुंचे और आंदोलन को ऐतिहासिक बनाएं। जिलामंत्री केशव मणि ने कहा कि नवीन पेंशन व्यवस्था समाप्त किया जाय, रूपये 17140 पदोन्नति तिथि से दिया जाय, अंर्तजनपदीय स्थानांतरण किया जाय, दूध वितरण व्यवस्था समाप्त किया जाय, मृतक आश्रित पाल्यों को शिक्षक बनाया जाय, एसएमएस व्यवस्था समाप्त किया जाय, पचास प्रतिशत खंड शिक्षा अधिकारी के पद पर पदोन्नति हेतु कोटा निर्धारित किया जाय, दूर दराज में तैनात शिक्षकों के आवासीयभत्ता में बढ़ोत्तरी किया जाय आदि मुद्दों को लेकर धरना दिया जायेगा।

इस अवसर पर अनिरुद्ध प्रसाद त्रिपाठी, जनार्दन पांडेय, सत्येंद्र कुमार मिश्र, श्रीकृष्ण विश्वकर्मा, शिवपूजन प्रसाद, राघवेंद्र पांडेय, वीरेंद्र ¨सह, मनौवर अली, हरिश्चंद्र चौधरी, राकेश ¨सह, अखिलेश कुमार पाठक, उमेश ¨सह आनंद पाल, गौस आजम, राघवेंद्र पटेल आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।