एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

हाथरस : ग्राम प्रधान से हुआ शिक्षिका का विवाद, जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बीएसए ने किया शिक्षिका का तबादला व पदमुक्त के दिये आदेश, ग्राम प्रधान के प्रति दिखाई गयी निष्ठा

1 comments

हाथरस : ग्राम प्रधान से हुआ शिक्षिका का विवाद, जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बीएसए ने किया शिक्षिका का तबादला व पदमुक्त के दिये आदेश, ग्राम प्रधान के प्रति दिखाई गयी निष्ठा

संवाद सहयोगी, हाथरस : मुरसान ब्लॉक के पटाखास विद्यालय में तैनात शिक्षिका का बीएसए ने दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया, लेकिन शिक्षिका ने अपना चार्ज नहीं छोड़ा और वह मेडिकल पर चली गईं। अब बीएसए ने शिक्षिका को रिलीव कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी को दिए हैं।

जिले में करीब 1581 प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय हैं, लेकिन देहात क्षेत्र सहित तमाम विद्यालयों में शिक्षकों की मनमानी चलती है। जिस कारण बच्चों को बेहतर शिक्षा का लाभ नहीं मिल पाता है। विद्यालयों में शिक्षिकाओं के बीच आपसी मनमुटाव की वजह से भी शैक्षिक स्तर सही नहीं हो पा रहा है। मुरसान ब्लॉक के विद्यालय पटाखास में तैनात शिक्षिका राधारानी चौधरी को ग्राम प्रधान से विवाद हो गया था। दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए थे।

बीएसए देवेंद्र गुप्ता ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए शिक्षिका का दूसरे विद्यालय में तबादला कर दिया, लेकिन शिक्षिका वहां से रिलीव होने की जगह मेडिकल पर चली गईं। ऐसे में लगातार सुर्खियों में रहने वाले इस विद्यालय पर प्रशासनिक अधिकारियों की नजर पड़ी।

1 टिप्पणी:

  1. 📢 प्रकरण जो भी हो सिर्फ शिक्षिका के प्रति हुई कारवाई ठीक नहीं है और दूसरी तरफ ग्राम के प्रति निष्ठा जताना ये बेहद गम्भीर विषय है, कहीं न कहीं ग्राम प्रधान की भी गलती होगी ही तो एक पक्षीय कारवाई उचित प्रतीत नहीं होता, हाथरस के UPPSS के जिला ईकाई संगठन को मामले का संज्ञान लेना ही चाहिए......
    📌 हाथरस : ग्राम प्रधान से हुआ शिक्षिका का विवाद, जिले के शिक्षा विभाग के आला अधिकारी बीएसए ने किया शिक्षिका का तबादला व पदमुक्त के दिये आदेश, ग्राम प्रधान के प्रति दिखाई गयी निष्ठा
    👉 http://www.primarykamaster.net/2016/03/blog-post_236.html

    जवाब देंहटाएं

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।