एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रतापगढ़ : 16 हेडमास्टरों का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण, डीएम के निर्देश पर बीएसए ने मध्यान्ह भोजन की सूचना न देने पर की कार्रवाई

0 comments

प्रतापगढ़ : 16 हेडमास्टरों का वेतन रोक मांगा स्पष्टीकरण, डीएम के निर्देश पर बीएसए ने मध्यान्ह भोजन की सूचना न देने पर की कार्रवाई

प्रतापगढ़ : पिछले वित्तीय वर्ष में मध्याह्न भोजन बनने की सूचना न देने पर 16 हेडमास्टरों व इंचार्ज हेड मास्टरों का वेतन रोकते हुए बीएसए ने स्पष्टीकरण मांगा है।

वित्तीय वर्ष 2015-16 यानी एक अप्रैल 15 से लेकर 31 मार्च 2016 तक मध्यान्ह भोजन बनने की सूचना कई बार मांगने के बाद भी कई हेडमास्टरों ने नहीं दिया। इस पर डीएम ने नाराजगी जताते हुए ऐसे प्रधानाध्यापकों का वेतन रोकने के साथ ही जवाब तलब करने का निर्देश बीएसए को दिया।

इस पर बीएसए ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय सेमरा की इंचार्ज हेडमास्टर रायसा बानो, पूर्व माध्यमिक विद्यालय नसीरपुर के इंचार्ज हेडमास्टर भारत यादव, प्राथमिक विद्यालय पूरे कुसही की इंचार्ज हेडमास्टर लक्ष्मी देवी, प्राथमिक विद्यालय पूरे पांडेय के इंचार्ज हेडमास्टर देवेंद्र मोदनवाल, प्राथमिक विद्यालय रामपुर कसिहा की इंचार्ज हेड मास्टर नीलम सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय आहरबीहर के इंचार्ज हेडमास्टर लोकपाल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय कटारिया के इंचार्ज हेडमास्टर कैलाश, प्राथमिक विद्यालय जमालुद्दीन धोबियान के इंचार्ज हेडमास्टर शम्भूशरण, प्राथमिक विद्यालय बसीरपुर के इंचार्ज हेडमास्टर अजय कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर के इंचार्ज हेडमास्टर सुशील कुमार, प्राथमिक विद्यालय पूरे दुलम की इंचार्ज हेडमास्टर कविता श्रीवास्तव, प्राथमिक विद्यालय करेंटी द्वितीय के इंचार्ज हेडमास्टर सुरजीत सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय गोतनी के इंचार्ज हेडमास्टर नीरज कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय पूरे मातादीन के इंचार्ज हेडमास्टर रवि कुमार त्रिपाठी, उच्च प्राथमिक विद्यालय रामापुर के इंचार्ज हेडमास्टर अमित कुमार, उच्च प्राथमिक विद्यालय खिदिरपुर की इंचार्ज हेडमास्टर कलावती, प्राथमिक विद्यालय कुशाहिलडीह के हेडमास्टर राजेश कुमार, प्राथमिक विद्यालय के कुतुबनपुर कालाकांकर के इंचार्ज हेडमास्टर शिव बहादुर, प्राथमिक विद्यालय बोझवा के हेडमास्टर सुरेश प्रताप सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदी गो¨वदपुर के हेडमास्टर रामलखन, रघुवंश नौरंग बहादुर जनता इंटर कालेज के इंचार्ज हेडमास्टर शिव प्रताप सिंह, जवाहरलाल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामापुर के इंचार्ज हेडमास्टर मोहम्मद अकील, सुभाष लघु माध्यमिक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।