एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बलरामपुर : वाह रे पंचायती राज लोग कह रहे थे महिलाओ को अधिकार मिलेगा तो समाज में आगे बढ़ेंगी लेकिन उनका ही हक़ उनके घर के लोग छीन लिए तो क्या वह अपने ग्राम सभा के किसी ब्यक्ति का हक़ दिला पाएंगी उलटे अन्य लोगो के साथ यही होगा शिक्षिका को दी जा रही धमकी, बीईओ से शिकायत

0 comments

शिक्षिका को दी जा रही धमकी, बीईओ से शिकायत

बलरामपुर : शिक्षा क्षेत्र उतरौला के प्राथमिक विद्यालय रमवापुर कला में तैनात महिला शिक्षिका को ग्राम प्रधान के देवर द्वारा मिडडेमील का धन जबरिया निकालने के लिए धमकाने का मामला प्रकाश मे आया है। पीड़ित शिक्षिका ने खंड शिक्षा अधिकारी से लिखित शिकायत की है। शिक्षिका मुन्नी देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान लैलून निहार के देवर राजू हर दिन शिक्षण कार्य अवधि मे विद्यालय आ धमकते हैं और घंटों बैठकर बवाल करते रहते है और कहते हैं कि एमडीएम न बनवाओ और सारा धन निकालकर मुझे दे दिया करो। शिक्षिका ने ग्राम प्रधान के देवर के उत्पीड़न से मुक्ति दिलाए जाने की माग खंड शिक्षा अधिकारी से की हैं। खंड शिक्षा अधिकारी शत्रुघन सरोज ने बताया की शिकायत प्राप्त हुई है। शिक्षिका के सुरक्षा के लिए पुलिस की सहायता ली जाएगी । हालांकि ग्राम प्रधान ने आरोपों को बेबुनियाद बताया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।