एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

अमरोहा : शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन के नारे से आगाज हुआ स्कूल चलो अभियान

0 comments

शिक्षा है अनमोल रतन, पढ़ने का सब करो जतन

शिक्षा है अनमोल रत्न, पढ़ने का सब करो जतन। कुछ इसी भाव से सरकारी विद्यालयों में शुक्रवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। बैठक के अलावा रैली निकाल कर विद्यालयों में बच्चों के शत प्रतिशत नामांकन के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। 

पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में शुक्रवार को संयुक्त रूप से प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। अध्यक्षता करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी राकेश गौड़ ने कहा कि हमारा लक्ष्य शत प्रतिशत नामांकन कराना है। हम सब की जिम्मेदारी है कि कोई भी बच्चा विद्यालयीय शिक्षा से वंचित न रह सके। संचालन प्रधानाध्यापिका रेखा रानी ने किया।

कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय गजरौला प्रथम व द्वितीय, कन्या जूनियर हाईस्कूल, जूनियर हाईस्कूल शामिल रहे। अंतराम सिंह, आकांक्षा मिश्रा, विभूति, अमिता पाल, नूतन शर्मा, दीपा, मीना, नीशू शमा्र, पंकज, रणवीर सिंह, दीपक कुमार आदि रहे। उधर प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालय खुंगावली में ग्राम प्रधान शकुंतला देवी समेत प्रधानाध्यापक कमल कुमार, गोपाल सिंह, पूजा रवि, प्रधानाध्यापक हेम सिंह आदि रहे। वहीं प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय रहदरा में स्कूल चलो अभियान रैली निकाली गई। ग्राम प्रधान करन सिंह, प्रबंध समिति अध्यक्ष करतार सिंह, शिव कुमार शर्मा, प्रधानाध्यापक मुनव्वर हुसैन, भरत सिंह, शीशपाल सिंह थे। प्राथमिक विद्यालय खेड़की भूड़ खालसा में निकाली गई। समिति अध्यक्ष नरेंद्र सिंह ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। बच्चों ने शिक्षा है अनमोल रत्न, पढ़ने का सब करो जतन आदि नारे लगाए। ग्राम प्रधान पुष्पा देवी रहे। 
पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदाबाद में भी प्रवेश उत्सव मनाया गया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान रहमत अली ने की। प्रधानाध्यापक हरि सिंह ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। संजीव कुमार, मुंशीलाल, रविता, महेंद्र सिंह, टीनू, मृदुला, मैराज जहां, अशरफी जहां, अंजू रानी, हेमा जोशी, हिमाचल, कृतपाल सिंह थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।