एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सुलतानपुर : 1026 बेसिक शिक्षकों का एरियर शुक्रवार को उनके खाते में हस्तांतरित होते ही शिक्षको ने जताया लेखाधिकारी का आभार

0 comments


सुलतानपुर : 1026 बेसिक शिक्षकों का एरियर शुक्रवार को उनके खाते में हस्तांतरित होते ही शिक्षको ने जताया लेखाधिकारी का आभार

सुलतानपुर : 1026 बेसिक शिक्षकों का एरियर शुक्रवार को उनके खाते में हस्तांतरित कर दिया गया। हालांकि अभी भी सैकड़ों शिक्षकों का बकाया बाकी है। कई शिक्षक संगठनों ने लेखा दफ्तर की सक्रियता व एरियर भुगतान पर खुशी जताई है।

लेखा दफ्तर में शिक्षकों के बकाया एरियर के भुगतान में अब तेजी आ गई है। शुक्रवार को लेखाधिकारी शैलेंद्र प्रताप ¨सह ने 1026 बेसिक शिक्षकों के बकाए के भुगतान की पत्रावली निस्तारित की और उसे कोषाधिकारी के यहां भेजा गया। इस बार के टोकन में शिक्षकों के 62 रुपये तक के भुगतान किए गए हैं। खास बात यह रही कि इस बार प्रशिक्षु मानदेय 72,825 भर्ती के अंतर्गत आए शिक्षकों में 492 शिक्षकों का भुगतान, समायोजित शिक्षामित्र, गणित, विज्ञान शिक्षक और साथ ही साथ पुराने शिक्षकों के बचे हुए अवशेष निर्गत किए गए हैं। लंबित गणित-विज्ञान शिक्षकों की नियुक्ति के सापेक्ष बचे हुए एरियर का भुगतान भी किया गया है। प्रतापपुर कमैचा ऐसा ब्लॉक हुआ है जिसमें एक भी अवशिष्ट नहीं बचा है। इसमें संगठन के पदाधिकारियों व लेखाधिकारी कार्यालय की तत्परता रही। साथ ही दूबेपुर, भदैंया, कूरेभार में भी लगभग अवशिष्ट दिए जा चुके हैं। 72000 शिक्षकों के वेतन अवशिष्ट व मानदेय भुगतान पर संगठन उपाध्यक्ष जितेंद्र त्रिपाठी, सीधी भर्ती के जितेंद्र मौर्य, मुनेंद्र मिश्र, अध्यक्ष चित्रसेन राय, डॉ.अंबिकेश आदि शिक्षक नेताओं ने लेखाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।