कानपुर : शिक्षक भर्ती के लिए काउंसिलिंग में अभ्यर्थियों की भीड़ 87 पदो के लिए 1210 लोग लाइन में
कानपुर । शिक्षक भर्ती के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) कार्यालय में शुरू हुई काउंसिलिंग में दूसरे दिए भी अभ्यार्थियों की भारी भीड़ रही। कानपुर में 87 पदो के लिए 1210 लोग लाइन पर हैं। यह काउंसलिंग पूरे उत्तर प्रदेश में चल रही है, पूरे प्रदेश में 1648 शिक्षकों की भर्ती होनी है। बुधवार को काउंसिलिंग के बाद बहुत जल्द पास अभ्यर्थियों को नियुक्तिपत्र दे दिए जाएंगे।
बीएसए में सुबह से ही अभ्यर्थियों और उनके साथ आए अभिभावकों की हजारों की भीड़ जमा हो गई। कार्यालय के अन्दर और बाहर हजारों लोग उमस भरी गर्मीं में अपने अभिलेखों का सत्यापन कराने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। उमस के कारण बाहर मैदान में अपनी बारी की प्रतीक्षा कर रहे कई अभ्यर्थियों की हालत खराब हो गई। उनके साथियों ने उन पर पानी छिड़का और छांव में बैठाया।
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...