एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : शिक्षकों के उत्पीड़न में बीएसए व लेखाधिकारी की संलिप्तता उजागर, एरियर का भुगतान कर दोनो से डीएम ने मांगी अनुपालन आख्या

0 comments

महराजगंज : शिक्षकों के उत्पीड़न में बीएसए व लेखाधिकारी की संलिप्तता उजागर, एरियर का भुगतान कर दोनो से डीएम ने मांगी अनुपालन आख्या

महराजगंज : एरियर का भुगतान न कर प्राथमिक शिक्षकों का उत्पीड़न करने में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी की संलिप्तता उजागर हुई है। इसे गंभीरता से लेते हुए डीएम ने दोनो अधिकारियों को शुक्रवार को कड़ा पत्र लिखा और तीन दिवस में एरियर का भुगतान कर दोनों से अनुपालन आख्या मांगी। जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व बेसिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजे पत्र में लिखा है कि एरियर भुगतान संबंधी कार्य में अधीनस्थ कर्मियों द्वारा प्राथमिक शिक्षकों का उत्पीड़न किया जा रहा है।

आप दोनों के स्तर से निर्देश के बाद भी अपेक्षित कार्रवाई नहीं की जा रही है, जो अत्यंत आपत्तिजनक है। इस अनियमित कार्रवाई में प्रथम द्रष्टया आप दोनों की संलिप्तता का परिचायक है। तीन दिवस के अंदर दोनों अधिकारी अपनी देखरेख में समस्त नव नियुक्त शिक्षकों के एरियर का भुगतान सौ फीसद शासनादेश के अनुसार कराएं। साथ ही संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।

अन्यथा की स्थिति में इसे प्रतिकूल दृष्टि से देखते हुए शासन व निदेशक को अवगत करा दिया जाएगा।बता दें कि जिले में नव नियुक्त प्राथमिक शिक्षकों के एरियर भुगतान न करने के संबंध में कई बार शिक्षकों ने डीएम को शिकायत दर्ज करायी थी। डीएम के निर्देश के बाद भी बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी ने एरियर के भुगतान में रूचि नहीं ली। इससे नाखुश जय प्रकाश यादव, विजय यादव, राजकुमार सिंह आदि ने बीते 24 अगस्त को डीएम से लिखित शिकायत की तो डीएम ने बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को आज कड़ा पत्र लिखा।

नौ अध्यापकों की नियुक्ति पर डीएम ने बीएसए से आख्या मांगी : जनता जूनियर हाई स्कूल नरकटहा बजार में बिना पद सृजन के नौ अध्यापकों की नियुक्ति करने के संबंध में जिलाधिकारी वीरेन्द्र कुमार सिंह ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व वित्त एवं लेखाधिकारी से तीन दिन में आख्या मांगी है। बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी को भेजे पत्र में डीएम ने लिखा है कि बिना पद सृजन के की गयी नियुक्ति की शिकायत वीरेन्द्र सिंह व मकरध्वज तिवारी ने की है। इन दोनों के द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराएं और तथ्य सहित दोनो अधिकारी संयुक्त हस्ताक्षर से अनुपालन आख्या प्रस्तुत करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।