एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : शिक्षिका को पांच दिन तक बंधक बना पीटा, एसएसपी की फटकार के बाद गुडम्बा पुलिस की टूटी नींद, प्रधान, प्रधान पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

0 comments

लखनऊ : शिक्षिका को पांच दिन तक बंधक बना पीटा, एसएसपी की फटकार के बाद गुडम्बा पुलिस की टूटी नींद, प्रधान, प्रधान पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

लखनऊ (एसएनबी)। गुडम्बा के बेहटा इलाके में शिक्षक दम्पति के बीच हुए विवाद में प्रधान पति ने सुलह समझौते की बात कहकर शिक्षिका को घर बुलाया। आरोप है कि पांच दिन तक प्रधान व प्रधान पति ने उसे बंधक बनाकर रखा और विरोध करने पर पीटा। पति बंधक पत्नी को लेने गया तो दबंग परिवार ने उसे भी पीटा। पुलिस के दखल के बाद पीड़िता को बंधनमुक्त कराया गया। एसएसपी की फटकार के बाद पुलिस ने प्रधान व प्रधान पति समेत सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।मूल रूप से हरदोई निवासी शिक्षिका प्रिया सिंह पति मनोज सिंह चौहान, बेटे शिवांश व मयंक के साथ बेहटा इलाके में किराये पर रहती है। पीड़िता ने बताया कि करीब दो माह पहले मामूली बात पर मनोज से अनबन हो गयी। इस पर प्रधान पति अपने साथियों संग पहुंचे और सुलह-समझौते की बात कहकर प्रिया को अपने साथ घर पर ले गये। वहां पर प्रधान व प्रधान पति ने प्रिया को बंधक बना लिया। विरोध करने पर पीटा। पति मनोज पत्नी से मिलने पहुंचा तो दबंगों ने उसे भी पीटा। पांच दिन तक प्रिया बंधक बनी रही। मनोज की शिकायत पर पुलिस ने प्रिया को बंधनमुक्त कराया। पीड़ित परिवार का आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। परिवार ने एसएसपी मंजिल सैनी से न्याय की गुहार की।एसएसपी की फटकार पर गुडम्बा थाने के दरोगा प्रधान पति के साथ पीड़िता के घर पहुंच गये और धमकाने लगे। यह बात पीड़ित परिवार ने एसएसपी को फोन कर बतायी। इस पर एसएसपी ने जमकर फटकार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई का आदेश दिया। उपनिरीक्षक पंकज का कहना है कि प्रधान व प्रधान पति समेत सात के खिलाफ बंधक, मारपीट, गाली-गलौज व धमकी समेत गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी है।दहेज हत्या में पति गिरफ्तारलखनऊ। चिनहट पुलिस ने विवाहिता पुष्पा सिंह की मौत के मामले में नामजद आरोपित पति विकास कुमार सिंह निवासी आरके पुरम कालोनी को शुक्रवार को मल्हौर रोड से गिरफ्तार कर लिया है। बताते चलें कि आरके पुरम मल्हौर रोड निवासी ठेकेदार विकास की शादी करीब दो साल पहले गोपालगंज बिहार की रहने वाली पुष्पा सिंह (25) के साथ हुई थी। पुष्पा के आठ माह का बेटा है। बीते 6 सितम्बर को पुष्पा का शव फंदे पर लटका मिला था। मृतका के पिता जलेश्वर सिंह ने पति विकास व अन्य ससुरालवालों के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।