कानपुर : मंडल के सभी बीएसए से 14 बिंदुओं पर जवाब तलब एडी बेसिक 14 अक्टूबर को कसेंगे अफसरों के पेंच
🔴 मंडल के सभी बीएसए से 14 बिंदुओं पर जवाब तलब
🌔 एडी बेसिक 14 अक्टूबर को कसेंगे अफसरों के पेंच
ये हैं प्रमुख बिंदु
*भेजे गए पत्रों व जांच की अनुपालन आख्या
*विद्यालयों के निरीक्षण की रिपोर्ट
*आईजीआरएस वेब पोर्टल पर मुख्यमंत्री संदर्भ व जन *शिकायतों के निस्तारण की स्थिति
*नि:शुल्क पाठ्यपुस्तक व नि:शुल्क यूनिफार्म की *सूचना प्रपत्र-21 पर
*एफसीआई के भुगतान,
*परिवहन व्यय भुगतान व रसोइया के मानदेय की स्थिति
कानपुर, जागरण संवाददाता : विभागीय कार्यो में लापरवाही तथा शिकायतों के निस्तारण में गंभीरता न बरतने के चलते एडी बेसिक पूरे मंडल के सभी बीएसए के पेंच कसेंगे। उनकी ओर से तैयार कराए गए 14 बिंदुओं पर सभी से जवाब मांगे गए हैं। एडी बेसिक 14 अक्टूबर को अपने कार्यालय में अफसरों के पेंच कसेंगे। 1दरअसल एडी बेसिक कार्यालय में लगातार विभागीय शिकायतें पहुंच रहीं थीं। कभी मामला शिक्षकों व अफसरों के बीच तनातनी का होता तो कभी मिड डे मील ठीक से न बंटने का। इसको देखते हुए एडी बेसिक ने 14 बिंदुओं पर अधीनस्थ अफसरों से जवाब देने को कहा है। उनका कहना है कि अगस्त व सितंबर में एसएमएस से शिक्षकों का उपस्थिति फीसद भी कई जिलों में बेहद खराब रहा। इनमें सुधार कैसे हो, इस पर मंथन किया जाएगा। विद्यालयों में शैक्षिक गुणवत्ता बेहतर करने के उपायों पर चर्चा होगी।
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...
📌 कानपुर : मंडल के सभी बीएसए से 14 बिंदुओं पर जवाब तलब एडी बेसिक 14 अक्टूबर को कसेंगे अफसरों के पेंच
जवाब देंहटाएं👉 http://www.primarykamaster.net/2016/10/14-14.html