एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : डेंगू बीमारी की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने के लिए मंडलायुक्त अनिल कुमार ने दिये निर्देश, यहीं क्लिक कर सम्बन्धित आदेश देखें ।

0 comments

महराजगंज : डेंगू बीमारी की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने के लिए मंडलायुक्त अनिल कुमार ने दिये निर्देश, यहीं क्लिक कर सम्बन्धित आदेश देखें ।

महराजगंज: डेंगू बीमारी की रोकथाम, बचाव एवं नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम करने के लिए मंडलायुक्त अनिल कुमार ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया है। विभिन्न विभागों को भेजे गए पत्र में उन्होंने कहा कि लोगों में सामान्य बुखार होने पर भी घबराहट देखी जा रही है। जनमानस के मन से इस भय को दूर करें।

📌 सम्बन्धित आदेश यहां क्लिक कर देखें - CHILDREN, CHILD PROTECTION : डेंगू से बचाव के लिए जारी किए बीएसए को निर्देश, बेसिक शिक्षा निदेशक ने सभी बीएसए को दिया आदेश, बच्चों को किया जाए जागरूक ।

कमिश्नर के पत्र की जानकारी देते हुए सीडीओ रामनेवास ने कहा कि बेसिक परिषद तथा माध्यमिक शिक्षा के स्कूल, कालेज में प्रार्थना के समय छात्र छात्राओं को इसके बारे में जानकारी दिया जाये। आस पास स्वच्छता रखने पर बल दिया जाये। सभी पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें तथा मच्छर न पनपने दें। नगर पालिका, नगर पंचायतें साफ सफाई की व्यवस्था सु²ढ़ रखें। ओवर हेड टैंक की सफाई करायें, ढक्कन टाइट रखें। किसी भी दशा में जलभराव न होने दें। यदि कहीं होता है तो मिट्टी का तेल डलवा दें। ग्राम स्वच्छता एवं स्वास्थ्य समिति को सक्रिय करें। वेक्टर जनित रोगों के बचाव एवं नियंत्रण की जानकारी दें। इस वक्त सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें। बुखार से ग्रसित रोगी को जिला अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी में समुचित इलाज करायें। जिला मलेरिया अधिकारी फीवर हेल्थ एवं काउंस¨लग डेस्क की स्थापना करके जानकारी प्रदान करें। चिकित्सालय में दस बेड का वार्ड आरक्षित रखें। डेंगू की जांच माइक्रो बायोलाजी, लैब, एसजीपी जीआई, ¨कग जार्च मेडिकल कालेज, राम मनोहर लोहिया संस्थान लखनऊ में होती है। जांच कराकर रोगी का पूरा विवरण पता सहित अवश्य रखें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।