एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मथुरा : शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव को पड़े वोट, डेलीगेट ने डाले मत, देर रात आये परिणाम प्रान्तीय अध्यक्ष के पद पर योगेश त्यागी घोषित हुए विजयी

0 comments

मथुरा : शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव को पड़े वोट, डेलीगेट ने डाले मत, देर रात आये परिणाम प्रान्तीय अध्यक्ष के पद पर योगेश त्यागी घोषित हुए विजयी

चौमुंहा: उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के प्रांतीय अधिवेशन में दूसरे दिन प्रांतीय कार्यकारणी के लिए शांति पूर्वक मतदान हुआ। 978 मतों से 918 निर्धारित डेलीगेट शिक्षकों ने मतदान किया। चुनाव अधिकारी बुद्ध सागर दुबे, रामजी राव ने बताया कि मतगणना देर रात शुरू होगी।

मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के शिक्षक विधायक संजय मिश्र ने कहा कि पहले वे शिक्षक हैं विधायक बाद में, इसलिए शिक्षकों का हित सवरेपरि है। चौमुहां विकास खंड के ब्लॉक प्रमुख ठाकुर पातीराम सिसौदिया ने कहा कि शिक्षकों का दर्जा सबसे बड़ा होता है।

संघ के प्रांतीय अध्यक्ष राधाकृष्ण पाठक ने शिक्षक भवन बनवाने के लिए एक लाख रुपये देने की घोषणा करते हुए बताया कि जनवरी में अखिल भारतीय जूनियर शिक्षक संघ का गठन करवा दिया जायेगा। प्रांतीय महामंत्री योगेश त्यागी ने कहा कि उन्होंने अल्पकालीन समय में शिक्षक भवन के लिए जमीन खरीदी तथा बहुत जल्द ही ये भवन बनकर भी तैयार खडा हो जाएगा। मथुरा जिलाध्यक्ष अतुल सारस्वत, जिला महामंत्री ठाकुर लक्ष्मी नारायन ने कहा कि शिक्षकों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं होगा। अध्यक्षता राधा कृष्ण पाठक ने तथा संचालन देवेन्द्र सारस्वत ने किया। इस मौके पर लक्ष्मीनारायन, रोहीताश सिंह, डॉ. आरपी सिंह, बदन सिंह यादव, राज कुमार सिंह, हेमंत शर्मा, वेद प्रकाश सैनी, प्रताप सिंह, मनोज शर्मा, देवेन्द्र सारस्वत, नृत्यगोपाल दुबे, सुजीत वर्मा, योगेंद्र अग्रवाल, ज्योतिवीर, जगदीश पाठक, उत्तम सारस्वत. अर¨वद सारस्वत, कपिल, राजेन्द्र छोंकर, रवीन्द्र चौधरी, शिवकुमार, नीलम गौड, मुरारी लाल शर्मा मौजूद थे।

#Breaking - प्रांतीय जूनियर शिक्षक संघ के परिणाम घोषित, प्रान्तीय अध्यक्ष पद पर 930 मतो में  से 627 मत प्राप्त कर श्री योगेश त्यागी जी विजयी घोषित ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।