मैनपुरी : स्थानांतरण के लिए शिक्षकों ने आरपार के आंदोलन का किया एलान
मैनपुरी। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने जिलाध्यक्ष राजीव यादव के नेतृत्व में बीएसए रामकरन यादव से भेंट की। इस दौरान शासनादेश के बाद भी जनपद के अंदर स्थानांतरण की प्रक्रिया को पूरा न किए जाने पर रोष प्रकट किया गया। बीएसए ने संतोष जनक जवाब नहीं दिया तो शिक्षक नेताओं ने चरणबद्ध आंदोलन की चेतावनी दे डाली। बीएसए से मुलाकात होने के बाद शिक्षक नेताओं ने बैठक की।
बैठक में जिलाध्यक्ष राजीव यादव ने कहा कि शासन ने सितंबर में ही जनपदी स्थानांतरण के आदेश जारी कर दिए थे। लेकिन इसके बाद भी मैनपुरी में स्थानांतरण की प्रक्रिया को अंतिम रूप नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जनपद में बीएसए की हठधर्मिता के कारण कार्रवाई पूरी नहीं हो पा रही है। इसे स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बीएसए का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विकलांग व अस्वस्थ शिक्षक- शिक्षिकाओं के लिए अब आर-पार का आंदोलन होगा। जिला मंत्री महेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि बीएसए द्वारा संकुल प्रभारियों के विरूद्ध की गई कार्रवाई में कुछ निर्दोश शिक्षक भी आ गए हैं। जिसकी रिपोर्ट भी आ चुकी है। लेकिन बीएसए उनकी बहाली में आनाकानी कर रहे हैं। यहां बैठक के दौरान जिला संरक्षक सत्यवीर सिंह यादव, डा. कमलेश कुमार, महेश आर्य, ओसपाल, रक्षपाल, अवलेंद्र यादव, अशोक पाल, अनिल यादव, मनीष यादव, प्रदीप यादव, नंदलाल, वैभव यादव, योगेश यादव आदि शिक्षक मौजूद रहे।
BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा, सरकारी स्कूलों
में 52 फीसदी की नहीं बनी अपार आईडी
-
*BASIC SHIKSHA, APAAR, UDISE : निजी व सरकारी विद्यालयों में अपार आईडी बनाने
को लगा रहे कैंप, पांच फरवरी को प्रदेश स्तर पर होगी समीक्षा*, *सरकारी
स्कूलों मे...