एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : चयनित उच्च प्राथमिक विद्यालयों में बनगे विज्ञान प्रयोगशाला

0 comments

उच्च प्रावि. में बनेंगे विज्ञान लैब

महराजगंज: बच्चों में विज्ञान की अभिरूचि पैदा करने के उद्देश्य से अब स्कूलों में विज्ञान लैब बनाए जाएंगे। इसके लिए राष्ट्रीय आविष्कार मिशन योजना के तहत जिले में प्रत्येक ब्लाक के दो-दो उच्च प्राथमिक विद्यालयों का चयन किया गया है। लैब के लिए विद्यालयों को 45-45 हजार रुपये भेजे गए हैं। प्रथम चरण में इन विद्यालयों को विज्ञान लैब की सुविधा से आच्छादित कर माडल विद्यालय के रूप में बनाया जाएगा। इसके बाद सरकार की अन्य विद्यालयों में भी विज्ञान लैब बनवाने की योजना को धरातल पर लाया जाएगा। खबर के मुताबिक जिले के उच्च प्रावि पनियरा, उच्च प्रावि जड़ार, उच्च प्रावि. महदेवा, उच्च प्रावि.दरदार, उच्च प्रावि. महराजगंज, उच्च प्रावि. सोनरा, उच्च प्रावि. बारातगाढ़ा, उच्च प्रावि.महदेवा बुजुर्ग, उच्च प्रावि. मिठौरा, उच्च प्रावि.जगदापुर, उच्च प्रावि.घुघली, उच्च प्रावि.मंगलपुर पटखौली, उच्च प्रावि. जमुहानी, उच्च प्रावि. हरदीडाली, उच्च प्रावि.महुअवारी, उच्च प्रावि. बंजरहा सोनबरसा, उच्च प्रावि. परतावल, उच्च प्रावि. सेमरा चंद्रौली, उच्च प्रावि. शेषपुर, उच्च प्रावि.कोठीभार, उच्च प्रावि. बूढ़ाडिह कला, उच्च प्रावि. गिरहिया, उच्च प्रावि. उच्च प्रावि. लक्ष्मीपु द्वितीय, उच्च प्रावि. लक्ष्मीपुर कैथवलिया में विज्ञान लैब बनाया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।