हाथरस : परिषदीय स्कूल के कमरे में लटका मिला छात्रा का शव
सिकंदराराऊ/हाथरस। सिकंदराराऊ के गांव नगला जलाल के परिषदीय स्कूल में शुक्रवार को एक छात्रा की लाश रोशनदान से लटकी मिली। घटना तब पता चली जब अध्यापक ने कमरा खोला। स्कूल में लाश की खबर पर लोगों की भीड़ लग गई। एसपी ने भी मौका मुआयना किया। मृतका के पिता ने छेड़छाड़ और हत्या का मुकदमा अज्ञात के खिलाफ दर्ज कराया है। दुष्कर्म की आशंका भी जताई जा रही है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला जलाल के पास कांशीराम टाउनशिप परिसर में परिषदीय विद्यालय है। इसके एक कमरे का नजारा शुक्रवार की सुबह हैरान करने वाला था। नगला जलाल निवासी शमशेर खां की 18 साल की बेटी सोनी खातून की लाश यहां लटकी हुई थी। सोनी सुबह आठ बजे अपने घर से स्कूल में रोज की तरह अध्यापक जियाउर्रहमान से उर्दू सीखने निकली। सुबह नौ बजे जब अध्यापक ने स्कूल के कमरे का दरवाजा खोला तो रोशनदान से सोनी का शव देख हैरान रह गया। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इत्तला की। पुलिस को भी फोन कर दिया गया। पुलिस ने शव को उतरवा पोस्टमार्टम को भिजवाया। एसपी दिलीप कुमार ने मौके पर पहुंचकर जानकारी ली। मृतका के पिता शमशेर खां ने छेड़छाड़ एवं हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है। +++++++++++++++++++++वर्जन :मैं खुद मौके पर गया था। यह जांच का विषय है कि कमरे की चाबी शिक्षक के पास थी, तो अंदर युवती की लाश कैसे पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी। शिक्षक से भी पूछताछ की जाएगी। पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराई गई है। ---------दिलीप कुमार, एसपी हाथरस
SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक
-
*SCHOOL : स्कूल चलो अभियान को लेकर निकली रैली, ग्राम पंचायत सोनवल में
शिक्षकों और छात्रों ने घर-घर जाकर नए नामांकन के लिए किया जागरूक*
*महराजगंज । लक्ष्म...