एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सम्भल : 92 शिक्षकों पर होगी एफआईआर, रुकेगा वेतन

0 comments

सम्भल : 92 शिक्षकों पर होगी एफआईआर, रुकेगा वेतन

संभल । नगर पालिका परिषद संभल क्षेत्र में पिछड़े वर्ग के लोगों के रेपिड सर्वे के लिए ड्यूटी न लेना और जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी के प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित न होना शिक्षकों को महंगा पड़ गया। ईओ की आख्या के बाद एसडीएम ने बयानवे शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के साथ ही वेतन रोकने की संस्तुति बीएसए से की है। चुनाव से पहले रेपिड सर्वे के लिए शिक्षा प्रेरक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों की ड्यूटी प्रगणक व सुपरवाइजर के रूप में लगाई गई थी। 12 अप्रैल को सभी को जिलाधिकारी भूपेंद्र एस चौधरी द्वारा प्रशिक्षण दिया जाना था मगर बहजोई स्थित कलेक्ट्रेट सभागार नहीं पहुंचे। इतना ही नहीं, नगर पालिका संभल से नियुक्ति पत्र, किट व डयूटी प्राप्त नहीं की। इसकी रिपोर्ट अधिशासी अधिकारी की तरफ से एसडीएम को दी गई। एसडीएम राशिद अली खां ने लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है। एसडीएम ने बताया कि शिक्षा प्रेरक प्रियंका, मुनीश कुमार, शिवदत्त सिंह, शान मियां, सहायक अध्यापक गीता रानी, संदीप कुमार, निर्मला शर्मा, विनोद, राजपाल सिंह, अमर सिंह, रूपवती, ऋषिपाल सिंह, पारुल अग्रवाल, माहेनाज अजीम, राशिद हुसैन, शगुफ्ता जमाल, राना हिदायत, जावेद आलम, मधुकर, जैनब बेगम, अफाक आलम अंसारी, संगीता रस्तोगी, रखशन्दा अंजुम, अमित कुमार शर्मा, हुसैन अहमद, अनवर खातून जहां, रौनक बी, मोहम्मद गुल एजाज, वाजिदा तबस्सुम, मोहम्मद नईम, इशरत जहां, अब्बासिया रूबी, धर्मपाल, मोहम्मद अरशद राजा, हुमा नसरीन, अब्दुल बददू खां, मोहम्मद फतेह, संजीव शर्मा, सरूर फात्मा, अंकित वर्मा, अर्चना कुमारी, सतीश कुमार, मुस्तकीम अहमद, अमित कुमार त्यागी, पूनम गहलौत, अजीत सिंह, हरिओम शर्मा, रविराज, पुष्पेंद्र कुमार, वचन सिंह, मोहम्मद इकबाल, रितु रस्तोगी, मोहम्मद मुजम्मिल, कुमारी साक्षी, विकास कुमार, सय्यदा निशात असगर जैदी, माहे जमाल, महेंद्र सिंह, धर्मपाल, संजीव कुमार, रिफत जहरा, राधेकृष्णा, सादमा सुल्ताना, जयदीप सिंह, उसमान अली तुर्क, वीरेंद्र, सुशीला देवी, राजवीर सिंह, चंद्रपाल, धर्मपाल सिंह, धनेश कुमार, विजय सिंह, लईक अहमद, गुलेराना, अमित राहल, अमित कुमार शर्मा, मोहम्मद आलम, सुरेंद्र सिंह, अजीत सिंह, भूरेराम, मनोज कुमार, कुलदीप कुमार, गीतू सिंह, राजेंद्र सिंह, इकराम अली खां, खड़ग सिंह, शिक्षामित्र बबीता रानी, रंजना देवी, अनुदेशक मोहम्मद सुहेब, ऋतु खन्ना, कुलदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने और अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।