एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बस्ती : बच्चों ने किया स्कूल चलने का आह्वान

0 comments

बच्चों ने किया स्कूल चलने का आह्वान

बस्ती: परिषदीय विद्यालयों में नामांकन कराने हेतु अभिभावकों को प्रोत्साहित करने के लिए सोमवार को न्याय पंचायत स्तर पर रैली निकाली गई। विभिन्न स्थानों पर अभिभावकों को सरकारी विद्यालयों में दी जा रही सहूलियतों की जानकारी देकर उन्हें अपने बच्चों का नाम परिषदीय विद्यालय में लिखवाने के लिए प्रेरित किया गया। सुबह साढ़े आठ बजे जूनियर हाईस्कूल निपनिया के प्रांगण में न्याय पंचायत क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय निपनिया, शंभूपुर, रजौली, खैरी, गोपालपुर, नरायनपुर तिवारी व द्वितीय कोदई, फरेंदा जागीर, छपिया बुजुर्ग, भैंसा चौबे, केशवपुर व जूनियर हाईस्कूल कोदई के बच्चे एकत्र हुए। हाथ में स्लोगन लिखी तख्तियां व अपने विद्यालय का बैनर लेकर बच्चों ने गांवों में नारे लगाए तथा 6 से 14 साल के सभी बच्चों का विद्यालय नामांकन कराने के लिए अभिभावकों को प्रेरित किया। संकुल प्रभारी रामतौल शर्मा के साथ प्रशांतमणि ¨सह, अखिलेश ¨सह, जयशंकर मिश्र, कंचन, हेमशंकर, रामजी वर्मा, उमाशंकर, मो. अशरफ, कमल सिहं, अर्जुन प्रसाद, शारदा देवी, प्रदीप कुमार मिश्र व शरद यादव शामिल रहे। शिक्षकों ने स्कूल से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। सल्टौआ संवाददाता के अनुसार स्थानीय विकास खंड के भिरिया ऋतुराज न्याय पंचायत के बच्चों ने रैली निकाल कर अभिभावकों को जागरूक किया। रैली पूर्व माध्यमिक विद्यालय अमरौली शुमाली से प्रारंभ होकर प्राथमिक विद्यालय सेखुई तक गई। अमरौली शुमाली, शिवा, बस्थनवा, पिटाउट, तुरकौलिया, तेलियाडीह, द्वारिकाचक, औड़जंगल, दुर्गापुर, चौरा, परसौना समेत 17 विद्यालयों के छात्र व अध्यापक शामिल रहे। इससे पूर्व एबीआरसी संदेश रंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। बच्चे बस्थनवा, रामनगर, पिटाउट, तेलियाडीह, तुरकौलिया होकर सेखुई पहुंचे। एनपीआरसी चन्द्र शेखर पांडेय, शिक्षक मनीष कुमार मिश्र, प्रधानाध्यापक राम भरत वर्मा, सोहनलाल, राम सरोज, रमेश चंद्र चौधरी, विवेक कुमार चौधरी, सौरभ पद्माकर, संजय कुमार मिश्र, राम गरीब यादव, विश्वनाथ, पंकज पांडेय, प्रमिला, अमित कुमार श्रीवास्तव, अजीत कुमार, मोहम्मद तारिक, पंकज पांडेय, अजीत कुमार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।