एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गाजीपुर : प्रधानाध्यापक व शिक्षक में भिड़ंत, चलीं कुर्सियां

0 comments

प्रधानाध्यापक व शिक्षक में भिड़ंत, चलीं कुर्सियां

जागरण संवाददाता, सादात (गाजीपुर): शिक्षा का मंदिर उस समय दो शिक्षकों की करतूत से दागदार हो उठा जब वे आपस में भिड़ गए। न सिर्फ अपशब्दों की बौछार हुई बल्कि कुर्सियां भी चलीं। इससे बच्चों में दहशत फैल गई। जानकारी पर बीआरसी की टीम ने मामले की जांच-पड़ताल की। बच्चों, दोनों शिक्षकों के अलावा और कई लोगों से पूछताछ हुई।

क्षेत्र के मलौरा गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब वहां पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक व सहायक शिक्षक में भिड़ंत हो गई। इस दौरान न सिर्फ भद्दी-भद्दी गालियों का प्रयोग हुआ बल्कि कुर्सी भी फेंकी गई। बीच बचाव करने पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि से भी उलझते-उलझते बचे। मलौरा गांव में जाने वाली सड़क पर आमने सामने प्राथमिक विद्यालय व उच्च प्राथमिक विद्यालय स्थित हैं। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रामनरेश प्रजापति कोई कार्य कर रहे थे। इस बीच सड़क के उस पार सामने स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रामसहाय यादव आए। दोनों में किसी बात को लेकर भिड़ंत हो गई। अपशब्दों के बाद मामला हाथापाई तक पहुंच गया। विद्यालय के लोगों ने इसका विरोध किया तो रसोइयां गिरजा देवी को भी एक पक्ष ने धमकी दी। प्रधानप्रतिनिधि ने इसकी सूचना एबीएसए सहित अन्य अधिकारियों को दी। सैकड़ों बच्चों के सामने यह घटना होने पर बच्चों में दहशत फैल गई।

मामला संज्ञान में है। निश्चित तौर पर यह गंभीर मामला है। मंगलवार को विद्यालय पर पहुंचकर जांचकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-राजेश कुमार ¨सह, खंड शिक्षा अधिकारी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।