एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रतापगढ़ : मानव संपदा की फी¨डग पूरी न हुई तो रुकेगा वेतन

0 comments

प्रतापगढ़ : मानव संपदा की फी¨डग पूरी न हुई तो रुकेगा वेतन

जागरण संवाददाता, प्रतापगढ़ : मानव संपदा की फी¨डग का कार्य पूरा कराने को बीएसए ने पांच दिनों का समय दिया है। परिषदीय शिक्षकों से बीएसए ने कहा है कि 31 अगस्त तक मानव संपदा की फी¨डग का कार्य पूर्ण न हुआ तो उनका वेतन रोक दिया जाएगा। बीएसए ने जनपद के समस्त परिषदीय प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को आदेशित किया है कि वह 31 अगस्त तक निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों व यूनिफार्म का वितरण प्रत्येक दशा में कराकर एक सितंबर को यूनिफार्म व निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण का उपभोग प्रमाण पत्र खंड शिक्षा अधिकारियों को प्राप्त करा दें। यूनिफार्म व निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों के वितरण की जांच बीईओ स्वयं तथा एबीआरसी व एनपीआरसी समन्वयकों के माध्यम से करा लें। जिन विद्यालयों के आधार नामांकन, निश्शुल्क पाठ्य पुस्तकों व यूनिफार्म वितरण की स्थिति संतोषजनक न हो उनकी सूची बनाकर उन्हें दी जाए। 1मेन्यू के अनुसार दिया जाए भोजन1बीएसए ने मध्याह्न् भोजन गुणवत्तापूर्ण बनाए जाने का निर्देश प्रधानाध्यापकों को दिया है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की गुणवत्ता में कमी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित मेन्यू के अनुसार मध्याह्न् भोजन बच्चों को दिया जाए। उन्होंने बीईओ से कहा है कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान भोजन चखकर गुणवत्ता का परीक्षण भी किया करें। भोजन का सैंपल भी सुरक्षित रखा जाए ताकि निरीक्षणकर्ता अधिकारी भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण कर सकें।’>>मांगा पाठ्य पुस्तकों व यूनीफार्म वितरण का उपभोग प्रमाणपत्र 1’>>आधार नामांकन की सूची बीईओ को उपलब्ध कराएं शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।