एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

हमीरपुर : स्वच्छ आदतों से साफ सुथरा होगा अपना देशमुहिम, दैनिक जागरण ने दिखाई स्वच्छता की राह : गुलाब देवी

0 comments

हमीरपुर : स्वच्छ आदतों से साफ सुथरा होगा अपना देशमुहिम, दैनिक जागरण ने दिखाई स्वच्छता की राह : गुलाब देवी

जागरण संवाददाता, हमीरपुर : मजबूत नींव पर ही बुलंद इमारत खड़ी होती है। जिले में स्वच्छ भारत मिशन भी इसी आधार पर आकार ले रहा है। इसका असर भी दिखने लगा है। स्कूली बच्चों में स्वच्छता के प्रति संजीदगी बढ़ी है। स्कूल और घर के साथ ही आसपास सफाई को लेकर उनका दृष्टिकोण भी साफ हो चला है। सफाई के महत्व को वे समझने लगे हैं। हाथ धुलना, नियमित स्नान और साफ कपड़े के प्रयोग के साथ स्वच्छ माहौल पर बच्चे खुद ही ध्यान देने लगे हैं। ये सब हुआ जागरूकता और प्रशिक्षण के जरिये। इस स्पष्ट मूलमंत्र के साथ कि स्वच्छ आदतों से ही अपना देश साफ सुथरा होगा। प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत मिशन को फलीभूत करने में प्रशासनिक तंत्र के साथ ही हंिदूुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी भी बढ़-चढ़ कर भूमिका निभा रही है। 1जिले को साफ-सुथरा रहने के लिए हंिदूुस्तान यूनीलीवर लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने लखनऊ से ट्रेनरों को बुलाकर ब्लाक स्तर पर कैंप लगाए। मई और जून में इन कैंपों के जरिये परिषदीय स्कूल के 1165 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई कि बच्चों को स्वच्छता के प्रति कैसे जागरूक करना है। इसके बाद प्रोजेक्टर व आडियो क्लिप के माध्यम से स्कूलों में बच्चों को साफ- सफाई के प्रति जानकारी दी गई। कंपनी ने स्वच्छ आदतें, स्वच्छ व्यवहार नामक पुस्तिका को भी प्रकाशित करा स्कूलों में भेजा। जिले के प्रत्येक स्कूल में कैंप का आयोजन कर बच्चों के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता कार्यक्रम चले। कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि अगर देश को स्वच्छ रखना है तो स्वच्छ आदतें अपनानी होंगी। बच्चों में अभी से ये आदतें पड़ जाएंगी तो वे पूरे जीवन उसी का अनुकरण करेंगे। बच्चे अपने परिवार के साथ ही आसपास के लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हैं। 1बेसिक शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास के मुताबिक स्वच्छ भारत मिशन को सफल बनाने के लिए कंपनी के अधिकारियों की ओर से बेहतर काम किया जा रहा है।पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिकरी में बच्चों को स्वच्छता की जानकारी देते एक्पर्ट। फाइल फोटो’>>हंिदूुस्तान यूनीलीवर स्वच्छता के प्रति बच्चों को कर रही जागरूक1’>>1165 शिक्षकों को दी ट्रेनिंग, प्रोजेक्टर लगा स्कूलों में छात्रों को दी जानकारीजासं, मुरादाबाद : प्रदेश की समाज कल्याण, अनुसूचित जनजाति कल्याण मंत्री गुलाब देवी ने स्वच्छता अभियान की सराहना करते हुए कहा कि दैनिक जागरण ने लोगों को स्वच्छता की राह दिखाई। इस मिशन के तहत उन क्षेत्रों में सफाई कराई जा रही है, जहां कभी सफाई नहीं होती थी। यह एक प्रेरणादायी कार्य है। स्वच्छता में ही पवित्रता निवास करती है। मिशन 1000 टन के तहत करुला क्षेत्र में चल रहे सफाई अभियान का निरीक्षण करने के बाद मुहल्ला मीटिंग में उन्होंने कहा कि जब हम स्वच्छ रहेंगे तो मन पवित्र रहेगा। इससे समाज में खुशहाली आएगी। कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छता का जो संदेश दिया है, आज किसी भी अधिकारी व समाजसेवी को झाड़ पकड़ने में कोई संकोच नहीं है। अब लगता है कि 70 साल बाद महात्मा गांधी का स्वच्छता का सपना पूरा होने जा रहा है। दैनिक जागरण इसमें सहभागी बन रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।