एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फिरोजाबाद : रविवार को छुट्टी के दिन भी तहसील की टीम स्कूलों की दौड़ लगाती दिखाई दी, दौड़े अफसर, स्कूलों में देखीं व्यवस्थाएं

0 comments

फिरोजाबाद : रविवार को छुट्टी के दिन भी तहसील की टीम स्कूलों की दौड़ लगाती दिखाई दी, दौड़े अफसर, स्कूलों में देखीं व्यवस्थाएं


जागरण संवाददाता, फीरोजाबाद : रविवार को छुट्टी के दिन भी तहसील की टीम स्कूलों की दौड़ लगाती दिखाई दी। डीएम द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर स्कूलों में संसाधनों की पड़ताल की गई। हालांकि देर शाम तक जिला विद्यालय निरीक्षक दफ्तर में किसी की रिपोर्ट नहीं पहुंची थी। माना जा रहा है सोमवार तक टीमें अपनी रिपोर्ट सौंप देंगी। इसके बाद जिला प्रशासन सॉफ्टवेयर द्वारा बनाए गए परीक्षा केंद्रों की सूची में फेरबदल कर नए केंद्रों के नाम फाइनल करेगा।

यूपी बोर्ड परीक्षा में इस बार परीक्षा केंद्रों क निर्धारण शासन से हुआ है। इस पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। दर्जनों आपत्तियां बीते दिनों विभाग को मिली तो परीक्षा केंद्रों की संख्या से ज्यादा प्रत्यावेदन प्राप्त हुए। शनिवार को हुई जिला चयन समिति की बैठक में प्रत्यावेदन पर जिला प्रशासन ने मंथन किया। वहीं आपत्तियों की समीक्षा करते हुए दो केंद्रों को और सूची से हटा दिया। वहीं पूर्व में हटाए गए केंद्रों के स्थान पर शामिल तीन नए केंद्रों को भी अभी तक अनुमोदन नहीं दिया है। डीएम नेहा शर्मा ने इनकी जांच सभी एसडीएम को सौंपते हुए संसाधनों की पड़ताल करने के आदेश दिए थे। इसके लिए एक दिन का वक्त दिया था। लिहाजा एसडीएम के निर्देश पर तहसील की टीमों ने स्कूलों में जाकर जांच पड़ताल की। सॉफ्टवेयर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में भी संसाधनों को देखा। माना जा रहा है प्रशासन सोमवार को नए परीक्षा केंद्रों को फाइनल कर सकता है।

कुछ और केंद्रों पर गिर सकती है गाज :

शिक्षा जगत से जुड़े सूत्रों की मानें तो सॉफ्टवेयर में कई ऐसे कॉलेज भी परीक्षा केंद्र बन गए हैं जो क्षेत्र में नकल को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। हालांकि यह काली सूची में नहीं हैं। बताया जाता है इन कॉलेजों की भाजपा के प्रमुख नेताओं ने शिकायत करते हुए इनके केंद्र बनने पर भी सवाल उठाए हैं। ऐसे में इन केंद्रों की भी जांच कराई जा रही है। अगर इन केंद्रों के विरुद्ध रिपोर्ट मिलती है तो प्रशासन की गाज इन पर भी गिर सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।