एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

अमेठी : शुक्रवार को कई न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

0 comments

अमेठी : शुक्रवार को कई न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अमेठी : शुक्रवार को कई न्याय पंचायत स्तर पर खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।

न्याय पंचायत स्तरीय खेलकू द प्रतियोगिता जिसमें 200, 400 मीटर दौड़ के साथ ही लंबी कू द, ऊंची कू द, कबड्डी आदि खेलों का छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शन किया। सेंभुई के मेहनपारा प्राथमिक विद्यालय में प्रतियोगिता का उदघाटन बीईओ माधवराज त्रिपाठी ने फीता काटकर किया। प्रतियोगिता में प्राथमिक विद्यालय पैंगा व मेहनपारा का संयुक्त रूप से दबदबा रहा। जबकि उच्च प्राथमिक विद्यालय सोंगरा प्रथम व पैंगा दूसरे स्थान पर रहा। विजेता खिलाड़ियों को बीईओ ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। वहीं पहाड़पुर प्राथमिक विद्यालय में दौड प्रतियोगता बालक वर्ग में जूनियर पहाड़गंज के छात्र रबी सिंह ने 600 मीटर दौड में प्रथम वहीं बालिका वर्ग में इसी विद्यालय की सोनिया अव्वल रही। प्रतियोगिता में ब्लाक अध्यक्ष विवेक शुक्ल, समन्वयक अंजना सिंह, दिनेश दूबे, गंगाधर शुक्ला, राजनारायन तिवारी, अंजना रत्‍‌नम, बृजेश कुमार पांडे, रेनू गुप्ता, संगीता पांडे, रूचि शुक्ल, सुनील तिवारी व विद्यालय अध्यक्ष रवींद्र मिश्र मौजूद रहे। बाजारशुकुल में सत्थिन न्याय पंचायत में प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ में पूरे फ ाजिल के निवेश प्रथम और हसनपुर के गौरव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर दौड़ में मेजबान सत्थिन के गयासुद्दीन ने पहला और फ ाजिलपुर के निवेश ने दूसरा स्थान पाया। इसी प्रकार लम्बी कूद में विशंभर पट्टी के इलियास व फ ाजिलपुर के मनोज ने प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कबड्डी में गोडवा ने बाजी मारी वहीं जमुवारी दूसरे स्थान पर रहा। खंड शिक्षाधिकारी अशोक कु मार यादव ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में अनिल यादव, मो. नासिर, रामजीत वर्मा, विक्रमादित्य तिवारी, सत्येंद्र सिंह, सुधीर शुक्ला, राम प्रताप रावत, आलोक कुमार द्विवेदी, उमेश शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।