एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

फैजाबाद : ठंड से स्कूल में बच्चों की मौत हुई तो दर्ज होगा केस: मंडलायुक्त

0 comments

फैजाबाद : ठंड से स्कूल में बच्चों की मौत हुई तो दर्ज होगा केस: मंडलायुक्त

निज संवाददाता, फैजाबाद । मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मण्डल के पांचों जनपदों के विकास व निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा बैठक के दौरान मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि मंडल के किसी भी डीएम की ओर से ठंड को देखते हुए स्कूल बन्द करने के आदेश दिए जाते हैं और कोई विद्यालय इसका अनुपालन सुनिश्चित नहीं करता व इस दौरान यदि किसी बच्चे की मौत होती है तो उस जिले के बीएसए व डीआईओएस की ओर से सम्बन्धित स्कूल के प्रबन्धन व प्रधानाचार्य के विरुद्ध धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इस कार्रवाई से जिले के डीएम को भी अवगत कराया जायेगा।

आयुक्त श्री मिश्र ने मण्डल में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति असंतोषजनक पाते हुए रोष व्यक्त किया और स्थिति में सुधार लाने को कहा। उन्होंने कहा कि जन्म के समय कम वजन के बच्चों का परीक्षण कर अस्पताल में भर्ती कराया जाए जिससे उनके जीवन की रक्षा की जा सके। इसके लिए सभी निर्धारित सेंटरों में वजन मशीन उपलब्ध करायी जानी चाहिए। इसी के साथ आशा, एएनएम व जननी सुरक्षा के तहत समय से मानदेय व धनराशि का समय से भुगतान किया जाए जिससे उनके उत्साह में वृद्धि हो सके।

उन्होंने कहा कि यदि राजस्व व विकास विभाग के ग्राम स्तरीय कर्मचारी या अधिकारी के संज्ञान में यह आता है कि गांव में किसी बच्चे का प्रसव घर में हुआ है। इसकी सूचना स्वास्थ्य विभाग के ग्राम स्तरीय कार्यकर्ता व अधिकारी को देकर उसका स्वास्थ्य परीक्षण करवाते हुए समयबद्ध टीकाकरण कराया जाए।

कमिश्नर ने मण्डल के प्रत्येक जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, स्वच्छ शौचालय, आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण में प्रगति लाने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।