एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : सदर बीआरसी में प्रारंभ हुआ जूता-मोजा का वितरण

0 comments

महराजगंज : सदर बीआरसी में प्रारंभ हुआ जूता-मोजा का वितरण

जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय स्कूल के बच्चे अब कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर जूता-मोजा में नजर आएंगे। सदर ब्लाक के कुल 17123 छात्र-छात्रओं को जूता-मोजा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों ने उनका ब्योरा दर्ज कराया, इसके बाद शिक्षकों को बच्चों में वितरित किया जाने वाला जूता-मोजा प्रदान किया गया। 1जूता-मोजा की खेप बीआरसी में पहुंचने के बाद उसका समिति से सत्यापन कराया गया। इसके उपरांत गुरुवार से उसका वितरण प्रारंभ किया गया। 1सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने देखरेख में जूता-मोजा का वितरण कराते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त जूता-मोजा को बच्चों में अविलंब वितरण कराना सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। 1जिले के 215898 बच्चों को मिलना है लाभ :जिले में जिन 215898 विद्यार्थियों को जूता-मोजा उपलब्ध कराया जाना है उनमें 117023 छात्रएं तथा 98875 छात्र हैं। नौतनवां ब्लाक में सर्वाधिक 25191, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 20299, बृजमनगंज ब्लाक में 17146, फरेंदा ब्लाक में 20000, सिसवा में 17859, घुघली में 16598, निचलौल में 22581, मिठौरा में 18347, पनियरा में 18216, परतावल में 16886, सदर में 17123 तथा धानी में सबसे कम 5652 बच्चों को लाभ मिलेगा।जागरण संवाददाता, महराजगंज: परिषदीय स्कूल के बच्चे अब कान्वेंट स्कूलों की तर्ज पर जूता-मोजा में नजर आएंगे। सदर ब्लाक के कुल 17123 छात्र-छात्रओं को जूता-मोजा उपलब्ध कराने के लिए गुरुवार को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों ने उनका ब्योरा दर्ज कराया, इसके बाद शिक्षकों को बच्चों में वितरित किया जाने वाला जूता-मोजा प्रदान किया गया। 1जूता-मोजा की खेप बीआरसी में पहुंचने के बाद उसका समिति से सत्यापन कराया गया। इसके उपरांत गुरुवार से उसका वितरण प्रारंभ किया गया। 1सदर ब्लाक के खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार ने अपने देखरेख में जूता-मोजा का वितरण कराते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्राप्त जूता-मोजा को बच्चों में अविलंब वितरण कराना सुनिश्चित कराएं। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। 1जिले के 215898 बच्चों को मिलना है लाभ :जिले में जिन 215898 विद्यार्थियों को जूता-मोजा उपलब्ध कराया जाना है उनमें 117023 छात्रएं तथा 98875 छात्र हैं। नौतनवां ब्लाक में सर्वाधिक 25191, लक्ष्मीपुर ब्लाक में 20299, बृजमनगंज ब्लाक में 17146, फरेंदा ब्लाक में 20000, सिसवा में 17859, घुघली में 16598, निचलौल में 22581, मिठौरा में 18347, पनियरा में 18216, परतावल में 16886, सदर में 17123 तथा धानी में सबसे कम 5652 बच्चों को लाभ मिलेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।