एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

रायबरेली : शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रैली में आने पर शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की

0 comments

रायबरेली : शिक्षामित्रों ने सौंपा ज्ञापन, भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रैली में आने पर शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की, शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की

जासं. रायबरेली : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रैली में आने पर शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। साथ ही एक ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान हालात के बारे में विस्तार से बताया।

आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए समायोजन को निरस्त कर दिया गया। इससे शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकारय मय हो गया है। *Rajkumar yadav mal lucknow* शिक्षा मित्रों ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिवेदी, विष्णुशरण मौर्य, ज्ञानेंद्र सिंह, लक्ष्मीप्रताप सिंह, रामचंद्र यादव, संकठा यादव, रामपाल, शैलेंद्र, सदाशिव आदि मौजूद रहे।1टूटी पुलिया बनी दुर्घटनाओं का सबब : लालगंज (रायबरेली) : विकास खंड लालगंज के ग्राम बहाई स्थित मथना नाले पर टूटी पुलिया दुर्घटनाओं केा दावत दे रही है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते किस दिन बड़ी दुर्घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता। पुलिया टूटी होने के चलते कई बार ट्रक नीचे गिर चुके हैं। लालगंज-इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर बहाई पुलिस चैकी से आगे बढ़ते ही मथना नाला स्थित है।इस नाले की पुलिया एक साल से अधिक समय से टूटी पड़ी है। सड़क के दोनों तरफ की पुलिया टूट कर ध्वस्त हो चुकी है। लगभग एक साल पहले कई ट्रकों के पुलिया से कई फीट नीचें गिरने के बाद जागे लोक निर्माण विभाग ने पुलिया के पहले लोहे के ड्रम लगा कर वाहन चालकों को सचेत करने का काम किया था लेकिन धीरे धीरे यह ड्रम भी गायब हो गए। अब यह पुलिया जानलेवा बन चुकी है। 1मच्छरों का आतंक : रायबरेली : शहर में मच्छरों का खासा आतंक है। इस कारण लोगों को गर्मी के साथ मच्छरों से भी जूझना पड़ता है। नग पालिका ने अभी तक शहर के सभी मोहल्लों में फा¨गग नहीं करायी है।जासं. रायबरेली : भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रैली में आने पर शिक्षा मित्रों के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराते हुए निस्तारण की मांग की। साथ ही एक ज्ञापन सौंपते हुए वर्तमान हालात के बारे में विस्तार से बताया।1आदर्श समायोजित शिक्षक-शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन अध्यक्ष अजीत सिंह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय द्वारा शिक्षा मित्रों से सहायक अध्यापक पद पर समायोजित किए गए समायोजन को निरस्त कर दिया गया। इससे शिक्षामित्रों का भविष्य अंधकारय मय हो गया है। शिक्षा मित्रों ने सहायक अध्यापक पद पर समायोजित करने की मांग की। इस मौके पर महामंत्री पुष्पेंद्र त्रिवेदी, विष्णुशरण मौर्य, ज्ञानेंद्र सिंह, लक्ष्मीप्रताप सिंह, रामचंद्र यादव, संकठा यादव, रामपाल, शैलेंद्र, सदाशिव आदि मौजूद रहे।1टूटी पुलिया बनी दुर्घटनाओं का सबब : लालगंज (रायबरेली) : विकास खंड लालगंज के ग्राम बहाई स्थित मथना नाले पर टूटी पुलिया दुर्घटनाओं केा दावत दे रही है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते किस दिन बड़ी दुर्घटना घट जाए कहा नहीं जा सकता। पुलिया टूटी होने के चलते कई बार ट्रक नीचे गिर चुके हैं। लालगंज-इलाहाबाद मुख्य मार्ग पर बहाई पुलिस चैकी से आगे बढ़ते ही मथना नाला स्थित है।इस नाले की पुलिया एक साल से अधिक समय से टूटी पड़ी है। सड़क के दोनों तरफ की पुलिया टूट कर ध्वस्त हो चुकी है। लगभग एक साल पहले कई ट्रकों के पुलिया से कई फीट नीचें गिरने के बाद जागे लोक निर्माण विभाग ने पुलिया के पहले लोहे के ड्रम लगा कर वाहन चालकों को सचेत करने का काम किया था लेकिन धीरे धीरे यह ड्रम भी गायब हो गए। अब यह पुलिया जानलेवा बन चुकी है। 1मच्छरों का आतंक : रायबरेली : शहर में मच्छरों का खासा आतंक है। इस कारण लोगों को गर्मी के साथ मच्छरों से भी जूझना पड़ता है। नग पालिका ने अभी तक शहर के सभी मोहल्लों में फा¨गग नहीं करायी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।