एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रतापगढ़ : विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

0 comments

प्रतापगढ़ : विद्यार्थियों ने निकाली स्वच्छता रैली

संसू, हीरागंज : स्वच्छता अभियान के तहत बाबागंज बीडीओ की अगुवाई में प्राथमिक विद्यालय में बीटीसी के छात्र छात्रओं के साथ साफ सफाई करने के उपरांत जागरूकता रैली निकाली गई। इसे बीडीओ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाबागंज ब्लाक के ऐधा प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को बीडीओ बाबागंज निरंकार मिश्र, भाजपा नेता अभय प्रताप सिंह पप्पन लाल बहादुर शिक्षण संस्थान, कमला बजरंग डिग्री कालेज हीरागंज के बीटीसी और डीएलएड के छात्र, छात्रओं के साथ पहुंचकर विद्यालय कैंपस की साफ-सफाई की। बीडीओ ने कहा कि अगर बच्चों में स्वच्छता की आदत पड़ गई तो पूरा घर स्वच्छ हो सकता है। हमें अभियान चलाकर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक करना है और जिन घरों में शौचालय नहीं है लोगों को शौचालय बनवाने के प्रति प्रेरित करना है। भाजपा नेता अभय प्रताप पप्पन ने कहा कि आज भी बड़ी संख्या में लोग बाहर शौच के लिए जाते हैं,जो लोग सक्षम होते हुए शौचालय नहीं बनवा रहे, ऐसे लोगों को जागरूक करना है। जो शौचालय बनवाने में असक्षम हैं, ऐसे लोगों को शौचालय बनाने के लिए सरकार अनुदान दे रही है। इसके बाद बीडीओ ने हीरागंज बाजार में स्वच्छता के प्रति आयोजित संगोष्ठी में लोगों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया। पंकज सिंह ,अशोक, प्रभात सिंह, विनोद यादव, दिव्यांशु गुप्ता ,रंजना यादव, विनीत त्रिपाठी, कुसुम शुक्ला, राम अजोर पांडे मौजूद रहे।1चलाया स्वच्छता अभियान1संसू, कुंडा : स्वच्छ भारत मिशन के तहत बुधवार को नगर पंचायत कुंडा के रजनपुर, समापुर में नगर पंचायत कर्मी आरबी सिंह की अगुवाई में स्वच्छता अभियान चलाया गया। दोनों वाडरें की नालियां, साफ सफाई, के साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। करीब सौ मजदूरों के साथ पूरे दिन चले स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में दोनों वाडरें को साफ सुथरा किया गया। सुपरवाइजर अशोक तिवारी, नायक, प्रेम तिवारी समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।