एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

उन्नाव : फर्जी स्कूलों पर बरसाई ‘कृपा’ तो नपेंगे बीइओ कार्रवाई, प्रशासन के तेवर को देख बीएसए ने तलब की रिपोर्ट

0 comments

उन्नाव : फर्जी स्कूलों पर बरसाई ‘कृपा’ तो नपेंगे बीइओ कार्रवाई, प्रशासन के तेवर को देख बीएसए ने तलब की रिपोर्ट

जागरण टीम, उन्नाव : अमान्य स्कूलों पर प्रशासन का शिकंजा कसने के बाद बेसिक शिक्षा महकमे में पुरानी फाइलों से धूल हटाने का कार्य शुरू है। पूर्व में जारी नोटिस के बाद कितने स्कूल बंद हुए, यह सवाल बीइओ से पूछ लिया गया है। निदेशक बेसिक शिक्षा को विकास खंडवार रिपोर्ट देनी है। यहां गड़बड़झाला मिलने पर विभागीय होगी। जांच में यदि अमान्य स्कूलों के संचालकों पर बीइओ का ‘आर्शीवाद’ मिला तो गर्दन नापने में देरी भी नहीं की जाएगी।1बगैर मान्यता वाले स्कूलों को निशाने पर लेते हुए एसडीएम पुरवा ने उन्हें बंद कराना शुरू किया है। 34 स्कूलों को जांच में फर्जी पाए जाने पर 69 लाख रुपये का जुर्माना ठोंकते हुए संचालकों को नोटिस थमाया गया है। फर्जी स्कूलों का बंद किए जाने की यह पहली बड़ी है। इससे पहले इक्का-दूक्का स्कूल ही बंद हुए। विकास खंड स्तर पर बीइओ द्वारा पूर्व के सालों में कितने स्कूल बंद हुए, इसे याद कराने की कोशिश में बेसिक शिक्षा महकमा जुट गया है। बेसिक शिक्षा के निदेशक और प्रशासन के तल्ख तेवर को देखते हुए मुख्यालय ने यह रुख अपनाया है। सूत्रों का कहना है कि पांच साल में जिले में कितने अमान्य स्कूल बंद हुए और कितनों पर एफआइआर दर्ज हुई, इसकी समीक्षा भी शुरू हुई है। 1सोमवार तक विकास खंडवार रिपोर्ट मुख्यालय और शासन को प्रेषित की जानी है। समस्त खंड शिक्षाधिकारियों को दो दिन में अपने से जुड़े ब्लाकों में फर्जी स्कूलों के नाम और संख्या देनी है। ऐसा न करने वालों पर विभागीय की जाएगी।1और तल्ख हुए तेवर तो लटकने लगा ताला:पुरवा एसडीएम के तेवर और ज्यादा तल्ख देख अमान्य स्कूलों को बंद कराने में बीइओ जुट गए हैं। बुधवार को जुर्माना ठोंके जाने के बाद 48 घंटे का अल्टीमेटम संचालकों को दिया गया था। 34 अमान्य स्कूलों में पुरवा, असोहा, हिलौली विकास खंड शामिल थे। इनके खंड शिक्षाधिकारियों से स्कूलों की सूची लब की गई थी। इसके बाद जुर्माना और प्रशासन ने सुनिश्चत की। इन स्कूलों को बंद कराते हुए संचालकों को जुर्माना शुल्क अदा करने के लिए भी कहा गया है। सात स्कूल संचालकों ने स्कूल बंद करने का प्रमाण पत्र भी एसडीएम को सौंपा है। उधर, एसडीएम पूजा अग्निहोत्री ने बताया कि क्षेत्र में अभी और अमान्य स्कूलों के संचालित होने की बात सामने आई है। कार्यवाही के निर्देश दिए गए है।1अब तक चिंह्न्ति अमान्य स्कूल: पुरवा- 7, असोहा- 8, हिलौली- 19, बांगरमऊ- 9, नगर क्षेत्र- 4, सफीपुर- 11, सिकंदपुर सरोसी- 22, सिकंदरपुर कर्ण- 8, हसनगंज- 12, मियागंज-9, सुमेरपुर- 8, नवाबगंज- 36, बीघापुर- 14 अमान्य स्कूल चिंह्न्ति हुए हैं।अमान्य स्कूलों के नाम बीइओ से सोमवार तक मांगे गए हैं। इन्हें बंद कराने की सुनिश्चित की जानी है। मनमानी करने वालों पर जुर्माना भी ठोंका जाएगा।1- बीके शर्मा, बीएसए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।