एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दस्तक टू अभियान के तहत सोमवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में जेई, एइएस के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई

0 comments

महराजगंज : संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दस्तक टू अभियान के तहत सोमवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में जेई, एइएस के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई

स्वच्छता अपनाएं, इंसेफ्लाइटिस दूर भगाएं


संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दस्तक टू अभियान के तहत सोमवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में जेई, एइएस के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई।...

महराजगंज: संचारी रोग नियंत्रण माह के अंतर्गत दस्तक टू अभियान के तहत सोमवार को जिलेभर के परिषदीय विद्यालयों में जेई, एइएस के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई। इस दौरान बच्चों ने स्लोगन लिखे दफ्ती हाथों में लिए..दरवाजा खटखटओ, दिमागी बुखार को दूर भगाओ, चूहा, मच्छर छछुंदर, आने ना दो घर के अंदर, साफ सफाई अपनाना है, बीमारी को भगाना है, अगर तेज बुखार आए, नजदीक स्वास्थ्य केंद्र तुरंत ले जाएं, घर-घर मच्छरदानी अपनाएं, बीमारी आने से बचाएं, जन जन ने ठाना, इंसेफ्लाइटिस दूर भगाना है नारा लगाते हुए लोगों को जागरूक किया।

सदर, परतालव, घुघली, पनियरा, सिसवा, निचलौल, मिठौरा लक्ष्मीपुर, नौतनवा, फरेंदा, धानी, बृजमगंजन में जोरशोर से रैली निकाली गई। प्राथमिक विद्यालय महराजगंज द्वितीय में वार्ड सभासद मुरली मनोहर के नेतृत्व में रैली निकाली गई। इसमें प्रधानाध्यापिका साधना ¨सह, शिक्षिका शिखा श्रीवास्तव, शिक्षामित्र रश्मि श्रीवास्तव, प्रियंका समेत स्कूल के बच्चे शामिल रहें। बीआरसी परतावल में स्वास्थ्य विभाग एवं शिक्षा विभाग द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली बीआरसी से परतावल कस्बा होते हुए तिवारी टोला एवं परतावल रोड होते हुए बीआरसी वापस आई। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी श्याम सुंदर पटेल ने कहा कि इंसेफ्लाइटिस पर नियंत्रण के लिए जागरूकता जरूरी है। स्वास्थ्य अधिकारी सुनीता पटेल ने कहा कि इंसेफ्लाइटिस के रोकथाम के लिए सरकार काफी प्रयास कर रही है। लगातार लोगों के बीच जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सभी लोग स्वच्छता अपनाकर इस बीमारी को दूर भगा सकते हैं। इस अवसर पर ब्लाक कम्युनिटी प्रोसेस मैनेजर अमित के अलावा शिक्षक अशोक ¨सह राम, आशीष पटेल, जलालुद्दीन अंसारी, शंभू ¨सह, पूनम तिवारी, इमामुद्दीन सिद्दीकी, स्नेह लता, गौतम अंजलि तिवारी मीना ¨सह और नीरज वर्मा व स्कूली बच्चे शामिल रहे। फरेंदा विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय व पूर्व माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर खुर्द, उच्च प्राथमिक विद्यालय कम्हरिया खुर्द, , प्राथमिक विद्यालय मुड़लिा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुड़लिा, प्राइमरी स्कूल निरनाम पश्चिमी, प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तहसीलदार, प्राथमिक विद्यालय गेरवा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय पचरूखिया, प्राथमिक विद्यालय धनुवाडीहप्रावि. चौतरफा, पूर्व माध्यमिक विद्यालय हरमंदिर खुर्द, प्राथमिक विद्यालय रूनुवा, प्राथमिक विद्यालय बनकटी सहित अन्य स्कूलों में रैली निकालकर लोगों को जेई, एईएसस के प्रति जागरूक किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।