एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

इटावा : गैर मान्यता संचालित स्कूल बंद करने के दिए निर्देश

0 comments

गैर मान्यता संचालित स्कूल बंद करने के दिए निर्देश


संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद मान्यता लिए बगैर स्कूल संचालित कर रह...

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : प्रदेश सरकार की सख्ती के बाद मान्यता लिए बगैर स्कूल संचालित कर रहे संचालकों पर विभाग की भृकुटी तन गई है। नौनिहालों का भविष्य चौपट करने वाले ऐसे स्कूलों पर तालाबंदी की तैयारी में निकले उपजिलाधिकारी सत्यप्रकाश मिश्र व खंड शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम संग क्षेत्र के आधा दर्जन से ज्यादा विद्यालयों को औचक निरीक्षण किया। गैर मान्यता संचालित स्कूलों में तालाबंदी के निर्देश दिए। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार गठित टीम सहित उपजिलाधिकारी ने क्षेत्र के मान्यता व गैर मान्यता प्राप्त आधा दर्जन से ज्यादा स्कूलों का जायजा लिया। आगरा मार्ग पर जमुना बाग स्थित मुलायम ¨सह माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। स्कूल में मानकों को तत्काल पूरा कराने का निर्देश प्रधानाचार्य को दिया। यूरो एकेडमी जमुना बाग विद्यालय संचालन संबंधी कागजात नहीं दिखा सका। इस पर एसडीएम ने विद्यालय के प्रधानाचार्य को फटकार लगाई। उन्होंने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालय यूरो एकेडमी को तत्काल बंद कराने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी अवनीश यादव को दिए। ग्राम धरवार में एसडी पब्लिक स्कूल में मानकों के अनुरूप शौचालय, फर्नीचर एवं अग्निशमन की उचित व्यवस्था नहीं पायी गयी। स्टाफ रूम में गंदगी एवं सामान अव्यवस्थित तरीके से रखा पाया गया। पेंट डिस्टेंपर आदि सामान खराब अवस्था में पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई। ग्राम मलाजनी क्षेत्र के विद्यालयों का जायजा लिया। उपजिलाधिकारी ने जिन स्कूलों में कमी पाई उन प्रधानाचार्य एवं विद्यालय प्रशासन से इसका स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने स्वच्छता नहीं होने पर नाराजगी जताई। उपजिलाधिकारी ने नायब तहसीलदार विशाल ¨सह यादव व खंड शिक्षा अधिकारी को निरीक्षण में मिली समस्त खामियां एवं कब्जे में लिए जाने वाले दस्तावेज को पुख्ता तरीके से अंकित करने के निर्देश दिए। खंड शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रतिदिन विद्यालयों की जांच करें। जांच के दौरान गड़बड़ी मिलने पर संबंधितों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराएं। टीम में जीआईसी प्रधानाचार्य नन्दू मिश्रा, सहायक लेखाकार विमल कुमार, नरेंद्र ¨सह मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।