एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : हड़ताल का निर्णय स्थगित, काम करेंगे शिक्षक, कर्मचारी

0 comments

हड़ताल का निर्णय स्थगित, काम करेंगे शिक्षक, कर्मचारी

महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली मंच ने आज सुबह जहां नगर में तथा सरकारी कार्यालयों पर मोटर साइकिल जुलूस...

महराजगंज: पुरानी पेंशन बहाली मंच ने आज सुबह जहां नगर में तथा सरकारी कार्यालयों पर मोटर साइकिल जुलूस निकालकर लोगों को हड़ताल के लिए जागरूक कर एकजुट होने का आह्वान किया, वहीं देर सायं मुख्यमंत्री के आश्वासन पर हड़ताल स्थगित करने का निर्णय लेते हुए काम करने का एलान किया। जिलाध्यक्ष केशव मणि त्रिपाठी व संयोजक श्रीभागवत ¨सह ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तरप्रदेश के लिखित आश्वासन पर प्रांतीय नेतृत्व पुरानी पेंशन बहाली मंच ने 24 दिसम्बर तक के लिए अपने अगले आंदोलन हड़ताल को वापस लेने का निर्णय लिया है। हमें अपने प्रांतीय नेतृत्व पर पूरा विश्वास है। इसलिए 25 से होने वाली हड़ताल स्थगित की जाती है। सभी कर्मचारियों, अधिकारियों व शिक्षकों की इस चट्टानी एकता से ही सरकार को झुकना पड़ा। इससे पूर्व सुबह जिलाध्यक्ष व संयोजक के नेतृत्व में पुराने बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से मोटर साइकिल जुलूस निकाली गई। इसमें प्राथमिक से लेकर जूनियर, माध्यमिक व महाविद्यालयों के शिक्षकों तथा विभिन्न विभाग के कर्मचारियों ने अपने दो पहिया के साथ शामिल हो, डायट कार्यालय, जीएसवीएस इंटर कालेज, महाविद्यालय, स्वा. विभाग, पीडब्ल्?यूडी, निबंधन कार्यालय, जिला पंचायत, ब्लाक कार्यालय, कृषि, ¨सचाई विभाग, जिला अस्पताल, उद्यान विभाग, वाणिज्य कर विभाग, परिवहन विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक, वन विभाग, विकास भवन, कोषागार, जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष जोरदार नारेबाजी करते हुए गुरुवार से होने वाले हड़ताल को सफल बनाने पर जोर दिया था। इस महा हड़ताल को अटेवा ने भी अपना समर्थन दिया। जुलूस में चेयरमैन संघर्ष समिति मंच कमलेश ¨सह, सतेंद्र मिश्रा, जगजीवन पटेल, भोला गुप्ता, जगदीश नरायण पटेल, सुग्रीव वर्मा, आमोद कुमार श्रीवास्तव, प्रणय गौतम, एसपी ¨सह, बैजनाथ ¨सह, अजय दुबे, अर¨वद कुमार गुप्त, गोपाल पासवान, संत कुमार अग्रहरि, विनय कुमार पाठक, डा. गि¨रद्रनाथ मिश्र, विष्णु प्रसाद गुप्त, राजेश जायसवाल, टीपी ¨सह, महेंद्र कुमार वर्मा, उपेंद्र नाथ पांडेय, त्रिभुवन नारायण, मनौवर अली, पवन पटेल, धन प्रकाश त्रिपाठी, हरिश्चंद्र चौधरी, कैलाश पति चौबे, प्रदुम्मन ¨सह, आनंदपाल गौतम, देवेंद्र मिश्रा, सीताराम जायसवाल, वीरेंद्र ¨सह, अतीकुरहमान, अलाऊद्दीन, अखिलेश मिश्रा, नागेंद्र, विनोद मिश्रा, श्रीप्रकाश पटेल, टीपी ¨सह आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।