एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बदायूँ : मेरा विद्यालय, मेरे बच्चे, ऐसा सोचने पर सुधरेगी शिक्षा

0 comments

मेरा विद्यालय, मेरे बच्चे, ऐसा सोचने पर सुधरेगी शिक्षा


मेरा विद्यालय, मेरे बच्चे सबसे अच्छे। ऐसा सोचकर प्रतिस्पर्धा की जाए तो सभी विद्यालय बेहतर होगा।...

बदायूं : मेरा विद्यालय, मेरे बच्चे सबसे अच्छे। ऐसा सोचकर प्रतिस्पर्धा की जाए तो सभी विद्यालय बेहतर कर सकते हैं। ग्राम पंचायत स्तर से विद्यालयों के सौंदर्यीकरण की तैयारी की जा रही है। प्रधान व सचिव को निर्देशित किया गया है। कायाकल्प योजना के तहत फर्श, दीवार, ब्लैकबोर्ड सुधारने के अलावा इंटरलॉ¨कग टाइल्स लगवाएंगे। ऐसा करने के बाद जल्द ही विद्यालयों में बदलाव दिखेगा।

रविवार को कराई गई ब्लॉक स्तरीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों की दक्षता परीक्षा में डीएम दिनेश कुमार ¨सह ने यह जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया। परीक्षा में 3906 परीक्षार्थी सम्मिलित हुए। हर कक्षा के पांच-पांच बच्चे जिला स्तरीय परीक्षा के लिए चुने जाएंगे। परीक्षा में बेहतर करने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण किया और प्रमाण पत्र दिया।

कुंवर रुकुम ¨सह वैदिक नगला इंटर कॉलेज में 588, शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में 287 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। डीएम ने कहा कि शिक्षकों ने प्रतिस्पर्धा हो तो शिक्षा का वातावरण बदलेगा। सोशल साइट्स पर अपने विद्यालय में अच्छा करने की जानकारी शेयर करना बेहतर है। उन्होंने प्रार्थना के समय बच्चों को पीटी कराने को कहा। बच्चों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, संस्कारी शिक्षा दी जाए। बच्चे अपने माता-पिता से जिद करें कि वह खुले में शौच न जाएं। शिक्षक व बच्चे गांव के अनपढ़ लोगों की सूची बनाकर शिक्षित करने का कार्य करें। शासन की संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दें। विद्यालय की रंगाई-पुताई कराएं।

संस, बिसौली : बीआरसी पर हुई परीक्षा में 198 बच्चों ने प्रतिभाग किया। बीईओ महेंद्र मिश्र, एबीआरसीसी पीयूष कुमार, प्रभाकर सक्सेना, गेंदन लाल, प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक अध्यक्ष मधुकर उपाध्याय व मंत्री अनुज शर्मा एनपीआरसी बिजेंद्र मोहन शर्मा, महेंद्र मिश्र, सचिन शर्मा द्वारा माला पहनाकर एवं प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। कुंवरसेन, कौशल जौहरी, प्रियंका गुप्ता, रीना, विपिन, अमित शर्मा, अर्जुन ¨सह, संदीप गुप्ता मौजूद रहे।

संस, सहसवान : पन्नालाल नगर पालिका इंटर कॉलेज में परिषदीय विद्यालय, बा विद्यालय 333 बच्चों ने भाग लिया। तहसीलदार आरएन ¨सह, एबीआरसी राजन यादव के निर्देशन में परीक्षा सम्पन्न हुई। चयनित विद्यार्थियों का माल्यार्पण कर सम्मानित व प्रमाण पत्र व पुरस्कृत किया गया। भाजपा के विधानसभा अध्यक्ष अवढर शर्मा, सलमान हैदर नकवी, अजय भंडारी, जमील अहमद, ओमप्रकाश उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।