एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

चित्रकूट : स्कूल की छत से गिरकर दृष्टि बाधित छात्र की मौत, हंगामा

0 comments

स्कूल की छत से गिरकर दृष्टि बाधित छात्र की मौत, हंगामा

जागरण संवाददाता, चित्रकूट : जिले की सीमा से सटे मध्य प्रदेश के सतना जिला अंतर्गत नया गांव थानाक्षेत्र के आवासीय विद्यालय में ²ष्टि बाधित छात्र की छत से गिरकर मौत हो गई। परिजनों ने वार्डन पर अनदेखी का आरोप लगाकर मामला संदिग्ध करार देते हुए हंगामा किया। पुलिस ने सभी को शांत कराकर तीन डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया है।

पिपरौंधी पुरवा, सेमरदहा थाना बहिलपुरवा चित्रकूट निवासी अनिल कुमार मिश्रा का ²ष्टि बाधित 16 वर्षीय पुत्र आनंद कुमार प्रज्ञा चक्षु आवासीय विद्यालय कामतन में कक्षा पांच में पढ़ता था। दो साल पहले उसका विद्यालय में दाखिला हुआ था। मृतक के रिश्तेदार डॉ. नवल किशोर त्रिपाठी ने बताया कि आनंद को दो दिन पहले उसके पिता विद्यालय में छोड़ने गए थे। बुधवार सुबह उसका शव विद्यालय परिसर में पड़ा मिला। शरीर पर खून के निशान थे। मौत की खबर हुई तो विद्यालय में हड़कंप मच गया। नया गांव थाना प्रभारी केपी त्रिपाठी फोर्स के साथ पहुंचे। आरोप है कि वार्डन की अनदेखी के कारण हादसा हुआ। आनंद तीन घंटा तक परिसर में पड़ा रहा लेकिन कोई देखने वाला नहीं था। यदि समय से उसको उपचार मिल जाता तो मौत नहीं होती। परिजनों ने मामले को संदिग्ध बताकर विद्यालय परिसर में रहने वालों पर आशंका जताई। इस पर पुलिस ने तीन सदस्यीय डॉक्टरों के पैनल से छात्र का पोस्टमार्टम कराया। थाना प्रभारी ने बताया कि आनंद दौड़ने का शौकीन था। संभावना है कि वह सुबह छत पर दौड़ते समय संतुलन बिगड़ने के कारण नीचे गिर पड़ा। वार्डन के अनदेखी की बात गलत है। विद्यालय में करीब ढाई सौ बच्चे हैं। सुबह सभी अपनी दिनचर्या में मस्त रहते हैं। इसलिए एक-एक बच्चे को देखना मुश्किल है। फिर भी जांच कराई जाएगी।

Posted By: Jagran

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।