एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर : एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार

0 comments

सिद्धार्थनगर में एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार


जासं, सिद्धार्थनगर : मंगलवार को यहां एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया। स्वाट पुलिस ने जीतेंद्र सिंह नामक फर्जी शिक्षक को नौगढ़ रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वह देवरिया जिले के ग्राम पतलापुर (खुखुंदू) का रहने वाला है। 


सिद्धार्थनगर के सदर थाना में 41 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब तक मास्टरमाइंड समेत 24 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में सितंबर 2016 में 16448 भर्ती के तहत लगभग 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के समय से ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी हथियाने की शिकायत शुरू हो गई थी। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने सीडीओ हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने 38 शिक्षकों के प्रमाणपत्र कूटरचित पाए थे। 


जासं, सिद्धार्थनगर : मंगलवार को यहां एक और फर्जी शिक्षक गिरफ्तार किया गया। स्वाट पुलिस ने जीतेंद्र सिंह नामक फर्जी शिक्षक को नौगढ़ रेलवे स्टेशन से पकड़ा। वह देवरिया जिले के ग्राम पतलापुर (खुखुंदू) का रहने वाला है। 


सिद्धार्थनगर के सदर थाना में 41 फर्जी शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। अब तक मास्टरमाइंड समेत 24 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। परिषदीय विद्यालयों में सितंबर 2016 में 16448 भर्ती के तहत लगभग 500 सहायक अध्यापकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति के समय से ही फर्जी प्रमाणपत्रों पर नौकरी हथियाने की शिकायत शुरू हो गई थी। जिलाधिकारी कुणाल सिल्कू ने सीडीओ हर्षिता माथुर की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी। जांच टीम ने 38 शिक्षकों के प्रमाणपत्र कूटरचित पाए थे।
पुलिस अभिरक्षा में फर्जी शिक्षक

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।