एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

महराजगंज : वाहनों में ठूसे जा रहे कान्वेंट स्कूल के बच्चे, प्रशासन मौन

0 comments

वाहनों में ठूसे जा रहे कान्वेंट स्कूल के बच्चे, प्रशासन मौन


जागरण संवाददाता, आनंदनगर, महराजगंज: पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के निजी स्कूलों में कमाई का खेल बच्चों की जान पर बन रहा है। इसका नजारा स्कूल वाहनों को देखकर मिलता है। जिसमें क्षमता से तीन गुना अधिक तक बच्चों को लादकर उनके घरों से स्कूल और स्कूल से घरों तक ले जाया जाता है। इसके बाद वाहन चालक अपनी फुल रफ्तार से सड़क पर फर्राटा भरते हैं। क्षेत्र के समरधीरा चौराहे, रानीपुर, मोहनापुर व ताल्हि में इन दिनों इसी तरह का नजारा देखना आम बात है। किराए के नाम पर मोटी रकम ऐंठने के बाद भी स्कूल प्रबंध द्वारा खटारा टेंपों में भूसे की तरह ठूंस-ठूंसकर बच्चों को भरा जाता है।। बेहतर शिक्षा के नाम पर अभिभावकों को ठगा जा रहा है। इस बावत उपजिलाधिकारी फरेंदा आरबी सिंह ने कहा कि मामला संज्ञान में नहीं है, शिकायत मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।