एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : प्राथमिक शिक्षक संघ की महारैली 06 नवंबर को, 10 अटूबर को जनपदों पर मशाल जुलूस निकलेगा

0 comments

प्राथमिक शिक्षक संघ की महारैली 06 नवंबर को 10 अक्टूबर को जनपदों में मशाल जुलूस निकलेगा 

लखनऊ : 12 सूत्रीय मांगों के पूरी न होने और प्रेरणा एप लागू होने के खिलाफ उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपदों में दस अक्टूबर को मशाल जुलूस निकालकर सरकार को चेतवानी देगी । उसके बाद निर्धारित कार्यक्रमनुसार छह नवंबर को राजधानी में महारैली निकालकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। रविवार को रवींद्रालय में आयोजित शिक्षक संघ के सम्मेलन में लिया गया।


विधान परिषद में शिक्षक दल के नेता ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि सरकार शिक्षकों की उपलब्धियां छीन रही है। पुरानी पेंशन, सामूहिक बीमा व परिवार नियोजन भत्ता छीन जाने के कारण हमें निर्वाह करने में दिक्कतें हो रही हैं। हम अपना हक लेकर रहेंगे। इस दौरान संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में पांच लाख शिक्षकों की कमी है। प्रेरणा एप हम पर थोप दिया गया।

छह नवंबर को हम सब पूरे प्रदेश से इकट्ठा होकर राजधानी में महारैली करेंगे। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष इं. हरिकिशोर तिवारी, यूपी पीसीएस एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बाबा हरदेव सिंह, एमएलसी हेम सिंह पुंडीर, एमएलसी जगवीर किशोर जैन, एमएलसी सुरेश त्रिपाठी, संघ के जिला महामंत्री वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।