एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

कुशीनगर : मशाल जुलूस निकाल जताया विरोध

0 comments

मशाल जुलूस निकाल जताया विरोध


जागरण संवाददाता, पडरौना, कुशीनगर: प्रेरणा एप के विरोध में शुरू हुए आंदोलन के क्रम में परिषदीय शिक्षकों ने गुरुवार की शाम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक मशाल जुलूस निकाला। मांगों को जायज बताते हुए शिक्षकों ने प्रेरणा एप्प को शिक्षा व शिक्षक विरोधी बताया।

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अर¨वद सिंह व जिला मंत्री राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से कहा कि सरकार शिक्षा, शिक्षक व शिक्षाíथयों के विकास की बजाय शिक्षकों के उत्पीड़न पर उतारू है। प्राथमिक विद्यालयों में संसाधन का अभाव है, विद्यालयों की बाउंड्री 90 फीसद स्कूलों में नहीं है, बच्चों को बैठने की व्यवस्था तक नहीं है।

इसका जतन करवाने की न सोचकर सरकार हाथ धो कर शिक्षकों के पीछे पड़ी है। विद्यालयों में दूर-दूर से पहुंचने वाले शिक्षकों के समायोजन किए बिना प्रेरणा एप्प लागू किया जाना कत्तई ठीक नहीं है। मशाल जुलूस में शिक्षकों का उत्साह देखते बन रहा था। आंदोलन के समर्थन में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह, जिला मंत्री अनिल दूबे के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला संयुक्त मंत्री अनूप सिंह, सदर ब्लाक मंत्री मेहरूद्दीन अली, उमेश कुमार, एमडी सिंह, रामदिनेश सिंह, श्रीकांत यादव, प्रमोद यादव, डीएन यादव, परमेश्वर प्रसाद, मुहम्ददीन अंसारी, फरहद अली, अमित श्रीवास्तव, अरूणोंद्र राय, विद्यासागर पांडेय, शंभू यादव, सुरेश रावत, नीरज श्रीवास्तव, जयराम चौरसिया, राधेश्याम, रामनिवास जायसवाल, जमीलुर्रहमान खान, शालिनी जायसवाल व टेट मोर्चा के अखिलेश मिश्र, अर¨वद सिंह, राजीव प्रधान, अखिलेश तिवारी आदि मौजूद रहे।

मशाल जुलूस में शामिल शिक्षक ’ जागरण

’>>प्रेरणा एप के विरोध में आंदोलित हैं परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक

’>>बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक किया पैदल मार्च

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।