एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

आगरा : पढ़ाई हार्ड नहीं बल्कि स्मार्ट होनी चाहिए: आकांक्षा

0 comments

पढ़ाई हार्ड नहीं बल्कि स्मार्ट होनी चाहिए: आकांक्षा


जागरण संवाददाता, आगरा: विवि के दीक्षा समारोह में 11 गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली गोल्डन गर्ल आकांक्षा सिंह ने कहा कि 11 नंबर उनके लिए लकी बन गया। 11 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर 11 मेडल प्राप्त कर बहुत खुशी हो रही है।

गोल्डन गर्ल ने कहा कि एमबीबीएस के बाद अब वह पोस्ट ग्रेजुएशन करेंगी। डॉक्टर बनने के बाद वह ग्रामीण क्षेत्र से अपनी सेवा शुरू करना चाहती हैं। सफलता के लिए उन्होंने अपने पिता सतवीर सिंह, माता सरला व शिक्षकों को श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन के साथ प्रयास किया जाए तो सफलता अवश्य मिलेगी। आज के समय में पढ़ाई हार्ड नहीं, बल्कि स्मार्ट होनी चाहिए। आपको कब क्या पढ़ना है, इसका टाइम टेबल हो। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने पर उन्होंने कहा कि टेक्नोलॉजी के फायदे और नुकसान होते हैं, यह हमें तय करना होगा कि हमारी प्राथमिकता क्या हैं। माता-पिता के कार्यक्रम में न आ पाने पर उनका कहना था कि अगर वे आते तो यह पल और यादगार होते।

गार्ड की बेटी चंचल बनी मेडलिस्ट: दीक्षा समारोह में पांच मेडल प्राप्त करने वाली मथुरा के केआर पीजी कॉलेज की चंचल अपने घर की पहली मेडलिस्ट हैं। पिता लक्ष्मन गार्ड की नौकरी करते हैं। मां रेशम हाउस वाइफ हैं। तीन भाई बहनों में सबसे छोटी चंचल की सफलता पर माता-पिता खुशी से फूल नहीं समा रहे। चंचल ने बताया कि घर में मेडल प्राप्त करने वाली वह पहली सदस्य हैं। माता-पिता ने हमेशा उनको पढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बेटा-बेटी में कोई फर्क नहीं माना।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।