एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

सिद्धार्थनगर : न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा में हुआ आयोजन जिसमे प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में भुजौली एवं झंगटी का दबदबा कायम एवं पूर्व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में बूड़ा अपना लहराया परचम

0 comments

सिद्धार्थनगर :  न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा में हुआ आयोजन जिसमे प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में भुजौली एवं झंगटी का दबदबा कायम एवं  पूर्व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में बूड़ा अपना लहराया परचम

आज दिनांक ०३ अक्टूबर २०१९ को न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन पूर्व माध्यमिक विद्यालय-बूड़ा में आयोजित किया गया जिसमें कुल ०७ विद्यालयों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्राथमिक स्तर की प्रतियोगिता में भुजौली एवं झंगटी का दबदबा कायम रहा तथा पूर्व माध्यमिक स्तर की प्रतियोगिताओं में बूड़ा अपना परचम लहराया।आज के इस प्रतियोगिता के आयोजक महेश कुमार एवं कृष्णानंद ने मुख्य अतिथि श्री मुनेब सिंह एडीओ पंचायत बर्डपुर एवं विशिष्ट अतिथि श्री अंकित शुक्ल जी का स्वागत अभिनंदन किया। पंचायत अधिकारी महोदय ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रभातफेरी के बाद अतिथि महोदय ने प्राथमिक स्तर के 50 मी.दौड़ को हरी झंडी दिखाकर खेल का उद्घाटन किया। 50 एवं 100 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में संजना भुजौली एवं बालक वर्ग में लवकुश झंगटी तथा प्रमोद भुजौली ने बाजी मारी।तथा जूनियर स्तर पर 100 मीटर दौड़ में सरस्वती एवं शैलेष तथा 200 मीटर में सरोज एवं शैलेष बूड़ा ने गोल्ड अपने नाम किया।इस अवसर पर ग्राम प्रधान बूड़ा श्रीमती पुष्पा देवी,ग्राम प्रधान खैराटी श्री श्रीपति ,श्याम नरायण , सरिता सिंह, गौरव सिंह,सारस्वत,शाधूशरण, संगीता जी,पमित्रा,धूपा देवी,सुभावती,राधा,श्याम सुन्दर आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।