एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मैनपुरी : फर्जी शिक्षकों को साथ लाएंगे बीईओ सीडी से खुला मामला

0 comments

मैनपुरी : फर्जी शिक्षकों को साथ लाएंगे बीईओ सीडी से खुला मामला


जासं, मैनपुरी: बर्खास्तगी से पहले पक्ष रखने का मौका पाने वाले फर्जी शिक्षकों को समिति के समक्ष लाने का जिम्मा खंड शिक्षाधिकारियों को सौंपा गया है। तीन दिन तक चलने वाली सुनवाई के दौरान ये अपने प्रमाण पत्र और अभिलेख प्रस्तुत करेंगे।

आगरा के डॉ. आंबेडकर विवि की 2004-05 की फर्जी डिग्री मामले में चिन्हित हुए 8़1 शिक्षकों को बीते साल एसआइटी जांच में आरोपित मिलने के बाद बीएसए ने बर्खास्तगी का नोटिस जारी किया था। कार्रवाई के विरुद्ध कोर्ट गए ऐसे शिक्षकों को राहत मिली। कोर्ट ने शासन को जांच जारी रखने के साथ वेतन न रोकने के निर्देश दिए थे। इसके बाद तो बर्खास्तगी दूर, जांच की गति भी धीमी हो गई। विभाग ने ऐसे शिक्षकों को सितंबर माह में तीसरा और अंतिम नोटिस जारी किया था। इस नोटिस का कुछ शिक्षकों ने जबाव नहीं दिया है, जबकि अधिकांश जबाव दे चुके।

सीडी मिलान में गलती पर कार्रवाई: बीएसए ने संबंधित ब्लॉक और नगर शिक्षाधिकारियों को सीडी का अवलोकन कर फर्जी शिक्षकों को चिन्हित करने को कहा है। इसमें कमी पर संबंधित शिक्षा अधिकारी को जिम्मेदार मानकर कार्रवाई होगी।

बीएसए ने सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिए निर्देश, लापरवाही पर कार्रवाई

सीडी से खुला मामला

बेसिक शिक्षा विभाग में 86 सहायक शिक्षकों के मामले का खुलासा विशेष अनुसंधान विभाग के पुलिस महानिदेशक की ओर से भेजी सीडी से से हुआ। 13 दिसंबर 2018 को विशेष अनुसंधान शाखा की ओर से जिलों में भेजी गई ऐसे शिक्षकों की संशोधित सीडी बीएसए को भेजकर शासन ने विधि सम्मत कार्रवाई कर रिपोर्ट मांगी थी।

सोमवार से जिला चयन समिति के सामने बीएसए कार्यालय पर तीन दिन के लिए फर्जी शिक्षकों को कागजात और पक्ष रखने का मौका मिलेगा। ऐसे शिक्षकों को अब ब्लॉक और नगर शिक्षा अधिकारी समिति के सामने लाने का काम करेंगे। लापरवाही पर संबंधित शिक्षा अधिकारी पर कार्रवाई होगी।

-विजय प्रताप सिंह, बीएसए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।