महराजगंज : नौतनवा के बेसिक के शिक्षक नोडल अधिकारी के रूप में इम्रिग्रेशन ऑफिस पर प्रवासी मजदूरों के अभिलेखीकरण में निभा रहे कोरोना वैरियर की भूमिका
सोनौली महराजगंज
रिपोर्ट BSN प्राइमरी का मास्टर एडमिन टीम
महराजगंज : नौतनवा के बेसिक के शिक्षक नोडल अधिकारी के रूप में इम्रिग्रेशन ऑफिस पर निरंजना होटल के परिसर में जो भारतीय प्रवासी मजदूर काम करने हेतु नेपाल गए थे वह अपने देश आ रहे हैं इसमें सरकार के निर्देशानुसार प्रवासी मजदूरों का डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच एवं विकास क्षेत्र नौतनवा से लगे नोडल अधिकारी के रूप में शिक्षकों द्वारा उनका पूरा डाटा तैयार करने हेतु फार्म भराया जा रहा है और उसका अभिलेखीकरण का कार्य हो रहा है|
इस महत्वपूर्ण कार्य मे नौतनवा के बेसिक के शिक्षक अरुण कुमार भण्डारी, राकेश कुमार वाल्मीकि , आकाश वर्मा, हरप्रीत सिंह, राकेश सिंह,हरि प्रसाद त्रिपाठी,संजय कुमार जायसवाल, ऋषिकेश गुप्ता, मकसूद अहमद, अभिषेक मिश्रा,रामाज्ञा यादव, उमेश दिवाकर, अवधेश चौधरी,सनोज कुमार यादव और संदीप कुमार त्रिपाठी ने अभिलेखीकरण का कार्य करते हुए कोरोना वैरियर की महत्वपूर्ण भूमिका इस बैश्विक महामारी में निभा रहे है
SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ
समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना उप-विजेता
-
*SPORT : ब्लाक स्तरीय दो दिवसीय वार्षिक बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का
हुआ समापन, न्याय पंचायत रजापुर विजेता व न्याय पंचायत बेलवा खुर्द बना
उप-विजेता*
...