एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

बुलंदशहर : शिक्षक और प्रवासी मजदूर समेत 18 पॉजिटिव

0 comments

बुलंदशहर : शिक्षक और प्रवासी मजदूर समेत 18 पॉजिटिव

Published By: Newswrap | हिन्दुस्तान टीम,बुलंदशहरUpdated: Thu, 04 Jun 2020 12:15 AM

अ+अ-

कोरोना संक्रमण में अभी तक का सबसे बड़ा कोरोना बम बुधवार को फूटा। जनपद में शिक्षक और प्रवासी श्रमिक समेत 18 पॉजिटिव मिले हैं। इनमें सिकंदराबाद में 8, बुलंदशहर और अरनिया में 3-3, ककोड़ में 2, पहासू और खुर्जा क्षेत्र में एक-एक पॉजिटिव मिला है। दो संक्रमित ऐसे हैं जिनकी पॉजिटिव रिपोर्ट मौत के बाद आई है। जनपद में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 157 हो गई है। इनमें 4 की मौत हो चुकी है और 95 ठीक हो चुके हैं।

अब 58 उपचाराधीन हैं। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिकंदराबाद के मंडावरा गांव में मिले 10 वर्षीय बालक के शिक्षक पिता की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला मदनभटट निवासी कोरोना से मरे व्यापारी के माता-पिता भी पॉजिटिव आए हैं। कायस्थवाड़ा निवासी कोरोना से मरे सेवानिवृत्त बैंक कर्मचारी के संपर्क में आने से पांच और सरागवीबाड़ा निवासी एक सहित कुल 8 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

सिकंदराबाद को हॉटस्पॉट घोषित कर डीएम रविन्द्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने दौरा कर बाजार बंद करा दिया। देवीपुरा में पॉजिटिव की मां-पत्नी भी संक्रमितनगर के देवीपुरा मोहल्ले में दो दिन पूर्व पॉजिटिव मिले युवक की मां, पत्नी और एक बच्चे की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

देवीपुरा पहले से ही हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर रखा है। प्रवासी ठेकेदार के परिवार के 3 सदस्य पॉजिटिव अरनिया क्षेत्र के गांव क्यौली निवासी दिल्ली से आए ठेकेदार की मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। अब उसके परिवार के तीन सदस्य पॉजिटिव मिले हैं। इन सभी को क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रवासी मजदूर मिला पॉजिटिव पहासू क्षेत्र के गांव बाघऊ में प्रवासी मजदूर की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बताया गया है कि वह अपने गांव में तमिलनाडू से आया था। उधर, ककोड़ क्षेत्र के गांव दस्तूरा में मां-बेटा की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिले युवक का भाई मसूरी उत्तराखंड में पॉजिटिव मिला था। खुर्जा नगर की एक युवती पॉजिटिव की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

संक्रमितों को कोविड-19 अस्पताल चिट्टा में भर्ती कराया गया है। इनके संपर्क वालों को क्वारंटाइन सेंटर भेजकर उनके सैंपल जांच को भेजे जा रहे हैं। -डा.भवतोष शंखधर, सीएमओ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।