एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

मिर्जापुर : चिकित्सकीय अवकाश पर हैं शिक्षिका अनामिका, जुलाई 2019 में रुका वेतन

0 comments
मिर्जापुर : चिकित्सकीय अवकाश पर हैं शिक्षिका अनामिका, जुलाई 2019 में रुका वेतन

जागरण संवाददाता, मीरजापुर : जमालपुर ब्लाक के बेलखड़ा प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षिका अनामिका ने वैधानिक रूप से शिक्षा विभाग में मिलने वाली छुट्टियां लीं और जब भी छुट्टी खत्म हुई तो वे बीच-बीच में विद्यालय भी पहुंचीं। हालांकि छुट्टियों की सीमा जब पूरी होने लगी तो जुलाई 2019 में उनका वेतन रोका गया और एबीएसए के माध्यम से उनसे जुड़ी पत्रावली बीएसए कार्यालय को प्रेषित की गई। साथ ही विभाग ने उन्हें नोटिस भी भेजा है।जमालपुर ब्लाक के बेलखड़ा प्राथमिक विद्यालय पर नियुक्त शिक्षिका अनामिका चौरसिया का दावा है कि उन्होंने नियमानुसार छुट्टी ली और बिना विद्यालय गए वेतन लेने का आरोप बेबुनियाद है। उन्होंने बताया कि जुलाई 2019 से वह चिकित्सकीय अवकाश पर हैं और ऐसे में उनका वेतन भी रोका गया है। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा विभाग में मेडिकल लीव के अलावा कुछ आपात स्थिति की छुट्टियां, पठन-पाठन की छुट्टी के साथ ही बिना वेतन के छुट्टी का भी प्रावधान है और शिक्षिका ने वैधानिक छुट्टियों का ही सहारा लिया है। वे जब भी विद्यालय नहीं पहुंची इसकी लिखित जानकारी विभाग को दी गई। शिक्षिका का यह भी दावा है कि उन्होंने 2017-18 में लखनऊ ट्रांसफर के लिए आवेदन भी किया। हालांकि जब उनकी छुट्टियां जरूरत से ज्यादा दिखीं तो विभाग ने जुलाई 2019 से वेतन रोक दिया। एबीएसए प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि इसकी नोटिस भी जारी की गई है और बीएसए कार्यालय पत्रावली भेजी गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।