एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : 1.72 लाख डीएलएड प्रशिक्षुओं की नहीं हुई परीक्षा

0 comments
प्रयागराज : 1.72 लाख डीएलएड प्रशिक्षुओं की नहीं हुई परीक्षा

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | डीएलएड 2019 बैच के 1.72 लाख प्रशिक्षुओं को प्रवेश लिए सालभर बीत चुके हैं लेकिन अब तक पहले सेमेस्टर की परीक्षा भी नहीं हो सकी है। जबकि अब तक दो सेमेस्टर का पेपर हो जाना चाहिए था। इसी प्रकार डीएलएड 2018 बैच तृतीय सेमेस्टर के तकरीबन 1.65 लाख प्रशिक्षुओं की स्थिति है। कोरोना के कारण परीक्षा को लेकर चली आ रही अनिश्चितता के बीच प्रशिक्षुओं में बेचैनी बढ़ने लगी है।परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने 23 से 28 मार्च तक दोनों बैच के सेमेस्टर एग्जाम का टाइम टेबल घोषित किया था। लेकिन लॉकडाउन के कारण परीक्षा टालनी पड़ गई। साढ़े तीन महीने से अधिक का समय बीतने के बावजूद परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी के अनुसार उच्च शिक्षा में परीक्षा के संबंध में गठित विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट मिलने के बाद शासन को प्रस्ताव भेजेंगे। शासन की अनुमति मिलने के बाद ही परीक्षा के संबंध में निर्णय लिया जाएगा।

*प्रोन्नत करने के लिए प्रशिक्षु चला रहे ऑनलाइन अभियान*

प्रयागराज। डीएलएड 2019 प्रथम सेमेस्टर को प्रमोट करने व द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा जल्द कराने के लिए डीएलएड संयुक्त प्रशिक्षु मोर्चा की तरफ से ई-मेल अभियान चलाया जा रहा है। श्रेयांश त्रिपाठी का कहना है कि करीब चार सौ से अधिक प्रशिक्षुओं ने एससीईआरटी, सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी व बेसिक शिक्षा निदेशक को ई-मेल भेजा है। कुछ प्रशिक्षु ट्वीटर पर भी अभियान चला रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।