एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

गोरखपुर : गोविवि परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने के लिए समिति गठित

0 comments
गोरखपुर : गोविवि परीक्षा और रिजल्ट घोषित करने के लिए समिति गठित

गोरखपुर। गोरखपुर विश्वविद्यालय प्रशासन ने बची परीक्षाओं और परिणाम घोषित करने के लिए नियमावली बनाने को 17 सदस्यीय समिति गठित की है। इसमें डीन साइंस प्रो. सुग्रीव नाथ तिवारी को संयोजक बनाया गया है। 23 जुलाई तक कमेटी को अपनी कार्ययोजना शासन को भेजनी है। इसी संदर्भ में 20 जुलाई को दोपहर डेढ़ बजे प्रशासनिक भवन के कमेटी कक्ष में बैठक होगी। सभी परिस्थितियों का आकलन करते हुए कार्ययोजना तैयार की जाएगी।कुलपति प्रो. वीके सिंह के निर्देश पर गठित समिति में प्रो. एनपी भोक्ता, प्रो. एके तिवारी, प्रो. नंदिता सिंह, प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. एसआर वर्मा, प्रो. रविशंकर सिंह, प्रो. हर्ष कुमार सिन्हा, प्रो. एसके सिंह, प्रो. आलोक कुमार, प्रो. विनय पांडेय, प्रो. विनय सिंह, प्रो. सुधीर श्रीवास्तव, डॉ. हिमांशु पांडेय, प्रो. दीपक प्रकाश त्यागी, कुलसचिव ओमप्रकाश को सदस्य बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार सिंह इस कमेटी के सदस्य सचिव हैं। यह समिति शासन के निर्देशों के आलोक में विश्वविद्यालय की परिस्थितियों एवं छात्रों की आवश्यकताओं का ध्यान में रखते हुए परीक्षाफल जारी करने के संबंध में दिशा-निर्देश एवं नियम का प्रारूप बनाएगी। 

प्रथम व द्वितीय वर्ष को मिलेगी प्रोन्नत

गोरखपुर। यूजीसी के दिशा-निर्देशों के क्रम में शासन ने स्नातक अंतिम वर्ष एवं अंतिम सेमेस्टर की ही परीक्षाओं को कराने का निर्णय लिया है। प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों को प्रोन्नत करते हुए अगली कक्षाओं में भेजा जाएगा। समिति इन बिंदुओं पर भी एक अलग से नियमावली बनाएगी ताकि अगर भविष्य में कोई समस्या आए तो नियमावली के आधार पर ही उसका निराकरण हो सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।