एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

भदोही : संस्कृत महाविद्यालयों की परीक्षा कल से, तैयारी शुरू

0 comments
भदोही : संस्कृत महाविद्यालयों की परीक्षा कल से, तैयारी शुरू

जागरण संवाददाता, बाबूसराय (भदोही) : संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय वाराणसी से संबद्ध महाविद्यालयों शास्त्री तृतीय वर्ष व आचार्य द्वितीय की परीक्षा 22 सितंबर से होगी। जिले में बने सात संस्कृत महाविद्यालयों में 608 परीक्षार्थी प्रतिभाग करेंगे। सभी केंद्रों पर कोविड-19 को देखते हुए शारीरिक दूरी का पालन व मास्क तथा सैनिटाइजर का उपयोग सुनिश्चित कराते हुए परीक्षा की तैयारी शुरू करा दी गई है।रघुराज सिंह संस्कृत महाविद्यालय कुरौली के केंद्राध्यक्ष डॉ. गिरिजानंद चौबे ने बताया कि परीक्षा 22 सितंबर से शुरू होकर 28 सितंबर तक चलेगी। बताया कि विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रत्येक परीक्षार्थी व कक्ष निरीक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के लिए मास्क अनिवार्य है। परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार से परीक्षार्थियों को शारीरिक दूरी का पालन कराते हुए अलग-अलग लाइन से प्रवेश कराना होगा। परीक्षा खत्म होने पर सभी परीक्षार्थियों के हाथ को सैनिटाइज करके ही केंद्र से बाहर जाने की अनुमति होगी।

कहां बने हैं केंद्र

रघुराज सिंह संस्कृत महाविद्यालय कुरौली, शिवशंकर संस्कृत महाविद्यालय घोसिया, रामेश्वर संस्कृत महाविद्यालय उगापुर, संकटमोचन संस्कृत महाविद्यालय सुरियावां, काशीराज राजकीय संस्कृत महाविद्यालय ज्ञानपुर, राजाराम संस्कृत महाविद्यालय जखांव व सरस्वती संस्कृत महाविद्यालय रोही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।