एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने शुरू की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तैयारी

0 comments
प्रयागराज : यूपी बोर्ड ने शुरू की इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट परीक्षा की तैयारी

हिन्दुस्तान टीम,प्रयागराज | यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट और इंटर कम्पार्टमेंट की तैयारियां शुरू कर दी हैं। बोर्ड ने 5 से 20 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन लिए थे।हाईस्कूल में इम्प्रूवमेंट/कम्पार्टमेंट के लिए 15839 और इंटर कम्पार्टमेंट के लिए 15839 कुल 33344 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया था। वैसे तो अभी परीक्षा की तारीख घोषित नहीं हुई है लेकिन बोर्ड ने सभी जिलों से केंद्र निर्धारण के प्रस्ताव मंगा लिए हैं।सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने 4 सितंबर को सभी जिला विद्यालय निरीक्षकों को निर्देशित किया है कि वह इस बात को लेकर सुनिश्चित हो जाएं कि उनकी ओर से प्रस्तावित परीक्षा केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होगी। यदि कोई अड़चन समझ में आ रही हो तो 6 सितंबर तक संशोधित प्रस्ताव उपलब्ध करा दिए जाएंगे।यदि प्रस्तावित किए गए परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराते हुए परीक्षाएं आयोजित कराई जा सकती हैं तो इस आशय का प्रमाणपत्र सचिव यूपी बोर्ड को रविवार तक भेजना होगा। गौरतलब है कि इस साल से पहली बार इंटर के छात्र-छात्राओं को कम्पार्टमेंट की सुविधा दी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।