एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग
की समस्त सूचनाएं एक साथ

"BSN" प्राइमरी का मास्टर । Primary Ka Master. Blogger द्वारा संचालित.

Search Your City

लखनऊ : सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर करने के सम्बन्ध में।

0 comments
लखनऊ : सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर करने के सम्बन्ध में।

सभी BSAs, BEOs, SRGs और ARPs से अनुरोध है कि यह संदेश आप सारे जनपद एवं ब्लॉक ग्रुप्स पे साझा करें ताकी यह शिक्षकों तक पहुँच सके और उनके द्वारा अभिभवकों के साथ शेयर किया जा सके-

कोविड महामारी का समय में, हमारे बेसिक शिक्षा परिवार से जुड़े बच्चों के लिए बहुत कठिन है। एक तरफ उन्हें कक्षा में पढ़ने का अवसर नहीं मिल पा रहा है, तो दूसरी तरफ वह घरों से बाहर नहीं निकल पा रहें हैं। ऐसे में ज़रूरी है की हम उनका ध्यान शिक्षा सम्बन्धी *रोचक गतिविधियों में लगायें और घर ही को पाठशाला बनायें*।

इसी को ध्यान में रखते हुए, मिशन प्रेरणा की ई- पाठशाला के अंतर्गत कक्षा एक से लेकर कक्षा आठ के सभी बच्चों की पढ़ाई की ज़िम्मेदारी शिक्षकों और अभिभावकों को समझनी है। कोविड महामारी के दौरान हम घर पर ही पाठशाला चलाएंगे और बच्चों की शिक्षा में कोई बाधा नहीं आने देंगे। *ई - पाठशाला 2. 0* यानि दुसरे सत्र का शुभारम्भ हम 21 सितमबर को करेंगे। इससे सम्बंधित सारी सामग्री आपसे सोमवार तक साझा कर दी जाएगी। शिक्षक अगले दो दिन निम्न कार्य करेंगे -

1. अगर आपने अभी तक अभिभावकों के साथ व्हाट्सप्प ग्रुप नहीं बनाया है, तो सबसे पहले यह *ग्रुप बनाये और ज़्यादा से ज़्यादा अभिभवकों को जोड़े*
2. इस सन्देश के साथ भेजे गए *चित्र/ सूचना पत्रों* को ध्यान से पढ़े और ई- पाठशाला के सफल क्रियान्वन हेतु अपनी ज़िम्मेदारी समझे
3. साझा की जा रही ई- पाठशाला की *समय सारिणी* को विशेष रूप से समझे और अभिभावकों को भी इससे परिचित करें
4. जो अभिभवक व्हाट्सप्प से नहीं जुड़ सकते हैं, उन्हें कॉल करें और *सप्ताह में एक बार विद्यालय* आकर अपने बच्चे के लिए पाठयोजना समझने के लिए निर्देशित करें।

याद रखें- *" घर ही बन जायेगा विद्यालय हमारा, हम चलाएंगे ई- पाठशाला।"*



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महत्वपूर्ण सूचना...


बेसिक शिक्षा परिषद के शासनादेश, सूचनाएँ, आदेश निर्देश तथा सभी समाचार एक साथ एक जगह...
सादर नमस्कार साथियों, सभी पाठकगण ध्यान दें इस ब्लॉग साईट पर मौजूद समस्त सामग्री Google Search, सोशल नेटवर्किंग साइट्स (व्हा्ट्सऐप, टेलीग्राम एवं फेसबुक) से भी लिया गया है। किसी भी खबर की पुष्टि के लिए आप स्वयं अपने मत का उपयोग करते हुए खबर की पुष्टि करें, उसकी पुरी जिम्मेदारी आपकी होगी। इस ब्लाग पर सम्बन्धित सामग्री की किसी भी ख़बर एवं जानकारी के तथ्य में किसी भी तरह की गड़बड़ी एवं समस्या पाए जाने पर ब्लाग एडमिन /लेखक कहीं से भी दोषी अथवा जिम्मेदार नहीं होंगे, सादर धन्यवाद।